नई दिल्ली : Hero Xpulse 200 2V discontinued : देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्मता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपनी सस्ती और ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स के लिए जानी जाती है। हीरो के पास सस्ती बाइक्स से लेकर कुछ ऐसी बाइक्स भी है जो सीधे रॉयल एनफील्ड हिमालयन को टक्कर देती है। लेकिन कंपनी ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए, अपनी दमदार बाइक को बंद कर दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है।
Hero Xpulse 200 2V discontinued : दरअसल, हीरो मोटोकॉर्प Hero Xpulse सीरीज केके जरिए डुअल-स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल्स बेचती है। सीरीज के तहत दो-मॉडल्स Xpulse 200 2V, 200 4V उपलब्ध हैं। हालांकि कंपनी ने अब एक मॉडल को बंद कर दिया है।
यह भी पढ़ें : Gold Silver Price Today: फिर बढ़े सोने और चांदी के दाम, जानें क्या है नया भाव
Hero Xpulse 200 2V discontinued : बता दें कि, कंपनी ने अपनी Xpulse 200 2V बाइक को ऑफिशियल वेबसाइट से हटा लिया है। उम्मीद की जा रही थी कि कंपनी Xpulse 200 4V की लॉन्चिंग के बाद इस 2V मॉडल को बंद कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक इसकी बिक्री की जा रही थी। Xpulse 200 2V की कीमत 1.27 लाख रुपये थी, जो 200 4V की तुलना में 10,000 रुपये अधिक सस्ती है। 200 4V की कीमत 1.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
Hero Xpulse 200 2V discontinued : हीरो Xpulse 200 के इंजन की बात की जाए तो इसमें 199.6cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड, टू-वाल्व इंजन मिलता है। यह इंजन 17.8bhp की पावर और 16.45Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया था।