किसी सुपरस्टार ने नहीं बल्कि इस शख्स ने खरीदी भारत की सबसे महंगी कार, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके भी होश

Most Expensive Car In India: दुनिया में कार और बाइक के शौकीनों की कोई कमी नहीं है। भारत में भी कई ऐसे लोग है जिन्हे महंगी गाड़ियों का शौक है

किसी सुपरस्टार ने नहीं बल्कि इस शख्स ने खरीदी भारत की सबसे महंगी कार, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके भी होश
Modified Date: December 15, 2022 / 08:56 am IST
Published Date: December 15, 2022 8:56 am IST

नई दिल्ली : Most Expensive Car In India: दुनिया में कार और बाइक के शौकीनों की कोई कमी नहीं है। भारत में भी कई ऐसे लोग है जिन्हे महंगी गाड़ियों का शौक है और उनके पास बह मांगी कारें हैं। लेकिन आज हमको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके पास सभी प्रकार की महंगी गाड़ियां है। इतना ही नहीं इस शख्स ने अब भारत की सबसे महंगी सुपरकार भी खरीद ली है।

यह भी पढ़ें : ग्राहकों को लगा बड़ा झटका, हीरो मोटोकॉर्प ने बंद की अपनी सबसे दमदार बाइक, मिलते थे ये शानदार फीचर्स 

नसीर ने खरीदी 12 करोड़ की कार

Most Expensive Car In India:  हम बात कर रहे हैं, नसीर खान की। नसीर हैदराबाद के रहने वाले है और एक बड़े कारोबारी हैं। निजामों के शहर में उनका अलग ही रुतबा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने भारत की सबसे महंगी सुपरकार मैकलेरन 765 एलटी स्पाइडर खरीदी है, जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इतना ही नहीं नसीर खान हर महंगी कार के मालिक हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान दौरे से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, विलियमसन ने टेस्ट मैच की कप्तानी छोड़ने का किया ऐलान

हाल ही में मिली सुपरकार की डिलीवरी

Most Expensive Car In India:  एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नसीर खान को हाल ही में ताज फलकनुमा पैलेस में सुपरकार की डिलीवरी मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, वह भारत में 765 एलटी स्पाइडर के संभवत: पहले ग्राहक हैं। ब्रिटिश लग्जरी सुपरकार मेकर मैकलेरन ऑटोमोटिव ने पिछले साल नवंबर में भारतीय बाजार में एंट्री की थी। यह 3.72 करोड़ रुपये से शुरू होने वाली कीमत के साथ छह सुपरकार की पेशकश करता है और 765 एलटी स्पाइडर को लगभग 12 करोड़ रुपये में सबसे महंगा कहा जाता है।

यह भी पढ़ें : सड़क पर उतरे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी, नियमितीकरण की मांग को लेकर दोबारा करेंगे आंदोलन

इंस्टाग्राम पर नसीर ने किया पोस्ट

Most Expensive Car In India:  उद्यमी और कार संग्राहक नसीर खान ने इंस्टाग्राम वीडियो में अपनी बेशकीमती कार की तस्वीरें साझा कीं। लाल रंग की सुपरकार के साथ तस्वीर खिंचवाते हुए खान ने लिखा, घर में आपका स्वागत है मैकलेरन 765 एलटी स्पाइडर, इस सुंदरता की डिलीवरी लेने के लिए क्या राजसी जगह है!

यह भी पढ़ें : भेंट-मुलाकात अभियान : आज महासमुंद विधानसभा मे आमजनों से संवाद करेंगे सीएम भूपेश बघेल, लेंगे समीक्षा बैठक 

सबसे तेज कन्वर्टिबल कारों में से एक है 765 एलटी स्पाइडर

Most Expensive Car In India:  रिपोर्ट के अनुसार, 765 एलटी स्पाइडर मैकलेरन द्वारा निर्मित अब तक की सबसे तेज कन्वर्टिबल कारों में से एक है। यह कूप संस्करण की तरह एक अत्यंत वायुगतिकीय डिजाइन प्रदान करती है। इस सुपरकार के बॉडी वर्क के लिए कार्बन फाइबर का उपयोग किया गया है और इसमें अधिक आक्रामक फ्रंट बम्पर, स्पिल्टर, साइड स्कर्ट और एक रैपराउंड रियर बम्पर मिलता है। जैसा कि यह परिवर्तनीय संस्करण है, सुपरकार की छत केवल 11 सेकंड में मुड़ जाती है। नसीर खान अपने लग्जरी कारों के कलेक्शन के लिए जाने जाते हैं। वह इंस्टाग्राम पर कई शानदार कारों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.