Isuzu Launched D-Max V-Cross Z Prestige: इसुजु ने भारत में लॉन्च किया वी-क्रॉस का प्रेस्टीज वेरिएंट, यहां देखें फीचर्स और कीमत |Isuzu Launched D-Max V-Cross Z Prestige

Isuzu Launched D-Max V-Cross Z Prestige: इसुजु ने भारत में लॉन्च किया वी-क्रॉस का प्रेस्टीज वेरिएंट, यहां देखें फीचर्स और कीमत

Isuzu Launched D-Max V-Cross Z Prestige: इसुजु ने भारत में लॉन्च किया वी-क्रॉस का प्रेस्टीज वेरिएंट, यहां देखें फीचर्स और कीमत

Edited By :   Modified Date:  May 3, 2024 / 01:44 PM IST, Published Date : May 3, 2024/1:44 pm IST

Isuzu Launched D-Max V-Cross Z Prestige: इसुजु ने 2024 डी-मैक्स वी-क्रॉस जेड प्रेस्टीज पिकअप ट्रक लॉन्च कर दिया है, जो कंपनी के पिकअप ट्रक पोर्टफोलियो में फ्लैगशिप मॉडल है। बता दें कि नया वी-क्रॉस ट्रिम कई नए फीचर्स और डिज़ाइन अपडेट के साथ पेश किया गया है। Isuzu ने इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी हैं। वहीं, कहा जा रहा है, कि ये बाजार में Toyota Hilux को कड़ी टक्कर देगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स..

Read more: New Maruti Swift Launch Date : Maruti ने शुरू की अपनी नई Swift की बुकिंग, धमाकेदार फीचर्स के साथ इस दिन बाजार लॉन्च होगी कार 

 डी-मैक्स वी-क्रॉस की कीमत (Isuzu d max v cross z prestige price in india)

इसुजु ने अपनी अपडेटेड डी-मैक्स वी-क्रॉस को भारत में 21.20 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। यह मॉडल लाइनअप पांच वेरिएंट में उपलब्ध है, जो एंट्री-लेवल हाई-लैंडर, 2WD AT Z, 4WD MT Z, 4WD MT Z प्रेस्टीज और 4WD AT Z प्रेस्टीज है। फिलहाल 4WD MT Z और 4WD AT Z प्रेस्टीज ट्रिम्स की कीमतों की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन हाई-लैंडर, 2WD AT Z और 4WD MT Z प्रेस्टीज की कीमत क्रमशः 21.20 लाख रुपये, 25.52 लाख रुपये और 26.92 लाख रुपये है। इनकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और आने वाले दिनों में डिलीवरी शुरू होने की आशंका जताई जा रही है।

D-Max V-Cross Z Prestige के फीचर्स

1. कंपनी ने जोड़े नए सेफ्टी फीचर्स 

इसुज़ु ने V-Cross के मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल में कई नए सेफ्टी फीचर्स जोड़े हैं, जिनमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट शामिल हैं। वहीं, पीछे की सीटों पर बैठने वाले तीन यात्रियों के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट और रियर सीट ऑक्यूपेंट अलर्ट स्टैंडर्ड तौर पर मिल रहे हैं। वहीं, पीछे बैठने वालों के आराम का ध्यान देते हुए कंपनी ने रियर सीट को रिक्लाइनेबल बना दिया है। इसके अलावा रियर सीट के लिए सीटबेल्ट वॉर्निंग अलार्म भी दिया गया है।

Read more: CG Summer Special Trains: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी.. इन रूट्स पर अतिरिक्त फेरे के साथ चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

डिजाइन में बदलाव

2024 V-Cross Z Prestige के एक्सटीरियर डिजाइन में भी कई बदलाव किए गए हैं। इसके फ्रंट फेसिया, ORVM, रूफ रेल्स और टेल लाइट क्लस्टर में अब डार्क ग्रे फिनिश दिया गया है। फ्रंट बम्पर अब डुअल-टोन डार्क ग्रे और मैट-फिनिश व्हाइट कलर कॉम्बिनेशन में आता है। हालांकि V-Cross में पहले वाला ही 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है। साथ ही, आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा और पार्किंग सेंसर भी मिलते हैं।

पावरट्रेन

इसुज़ु ने V-Cross के मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल  के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। बता दें कि नई 2024 इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस के इंजन मॉड्यूल में 1.9L, 4-सिलेंडर डीजल है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह ऑयल बर्नर 163bhp की पीक पावर और 360Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह लाइफस्टाइल पिकअप 4×2 और 4×4 दोनों ऑप्शंस में उपलब्ध है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers