लोगों को पसंद आ रही मारुती की ये दमदार SUV, बिक्री में हुआ 30 फीसदी का इजाफा, कीमत है मात्र 8.29 लाख रुपए

Maruti Suzuki Brezza : मारुति ब्रेज़ा की कीमत 8.29 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट के लिए 14.14 लाख रुपए तक जाती है।

लोगों को पसंद आ रही मारुती की ये दमदार SUV, बिक्री में हुआ 30 फीसदी का इजाफा, कीमत है मात्र 8.29 लाख रुपए

maruti suzuki brezza

Modified Date: June 20, 2023 / 11:33 am IST
Published Date: June 20, 2023 11:31 am IST

नई दिल्ली : Maruti Suzuki Brezza : भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की गाड़ियों को हर कोई पसंद करता है। लोग बेझिझक मारुती की गाड़ियों को खरदीते है। इस बार कंपनी ने मई 2023 में 1,43,708 पैसेंजर व्हीकल की बिक्री की है। इसके साथ कंपनी ने 15.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। मारुति सुजुकी बलेनो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। इसकी 18 हजार से ज्यादा यूनिट्स बिकी हैं। इसी तरह मारुति सुजुकी स्विफ्ट और मारुति सुजुकी वैगनआर दूसरे और तीसरे पायदान पर रही है। इसी तरह कंपनी की एक और कार है, जिसने जबर्दस्त बिक्री दर्ज की है।

यह भी पढ़ें : #TrueStoryOfJagannath: हवा के विपरीत दिशा में लहराता है पुरी जगन्नाथ मंदिर का ध्वज, बेहद रोमांच से भरा है रहस्य

मारुति ब्रेजा की बिक्री में आई 30 फीसदी की बढ़ोतरी

Maruti Suzuki Brezza : यहां हम मारुति सुजुकी ब्रेजा की बात कर रहे हैं। मारुति ब्रेजा की मई महीने में 13,398 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि एक साल पहले यानी मई 2022 में 10,312 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस प्रकार मारुति ब्रेजा ने बिक्री में 30 फीसदी की ईयरली ग्रोथ दर्ज की है। इतनी शानदार बिक्री के बाद में यह टाटा-हुंडई से कैसे हार गई, आइए समझते हैं।

 ⁠

दरअसल, मारुति ब्रेजा मई में पहली या दूसरी नहीं, तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है। पहले पायदान पर हुंडई क्रेटा ने अपना कब्जा जमाया है। क्रेटा की मई महीने में 14,449 यूनिट्स की बिक्री हुई और इसने 32 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। इसी प्रकार दूसरे पायदान पर टाटा नेक्सॉन रही है। नेक्सॉन की मई महीने में 14,423 यूनिट्स की बिक्री हुई और इसकी बिक्री में 1 फीसदी की गिरावट हुई।

यह भी पढ़ें : भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की धूम, दुल्हन की तरह सजी संस्कारधानी, रथ पर सवार होकर भगवान देंगे दर्शन 

Maruti Brezza के चार वेरिएंट है उपलब्ध

Maruti Suzuki Brezza : मारुति ब्रेज़ा की कीमत 8.29 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट के लिए 14.14 लाख रुपए तक जाती है। नई मारुति सुजुकी ब्रेज़ा LXi, VXi, ZXi और ZXi (O) सहित चार वेरिएंट में उपलब्ध है। Maruti Suzuki Brezza में 1.5-लीटर K12C पेट्रोल इंजन है जो 103bhp और 138Nm का टार्क पैदा करता है। इस मोटर को छह-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.