Maruti Suzuki Jimny Heritage Edition: Jimny का हेरिटेज एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत और फीचर्स जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Maruti Suzuki Jimny Heritage Edition: मारुति सुजुकी Jimny के भारतीय बाजार में लॉन्च होने का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि कार अंतरराष्ट्रीय

  •  
  • Publish Date - March 5, 2023 / 03:30 PM IST,
    Updated On - March 5, 2023 / 03:30 PM IST

Maruti Suzuki Jimny Heritage Edition

मुंबई : Maruti Suzuki Jimny Heritage Edition: मारुति सुजुकी Jimny के भारतीय बाजार में लॉन्च होने का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि कार अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहले से मौजूद है और इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने ऑस्ट्रेलियाई बाजार के लिए सुजुकी जिम्नी स्पेशल हेरिटेज एडिशन का पेश किया है। खास बात है कि इस स्पेशल एडिशन की सिर्फ 300 यूनिट्स ही बेची जाएंगी। कंपनी ने इसकी कीमत 33,490 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 18 लाख रुपये) रखी है।

यह भी पढ़ें : Kawardha news: IBC24 की खबर का असर, अब बांस-बल्लियों के घेरे में पढ़ने को मजबूर नहीं होंगे बच्चे, कलेक्टर ने दिए ये निर्देश 

GLX वर्जन पर बेस्ड होगा Jimny का नया एडिशन

Maruti Suzuki Jimny Heritage Edition: Jimny का नया हेरिटेज एडिशन इस एसयूवी के GLX वर्जन पर बेस्ड होगा। इस एडिशन को अलग बनाने के लिए लुक में कुछ बदलाव किए गए हैं। एक्सटीरियर में नए बॉडी डेकल्स, आगे और पीछे लाल मडफ्लैप्स आदि दिए गए हैं। जिम्नी हेरिटेज एडिशन में ब्लैक पर्ल, जंगल ग्रीन, व्हाइट और मीडियम ग्रे जैसे कई नए पेंट स्कीम हैं. इनमें से स्टैंडर्ड वर्जन में भी सिर्फ व्हाइट कलर ही उपलब्ध है। चूँकि यह GLX पर आधारित है, इसलिए कंपनी ने एक बैज और एक कार्गो ट्रे भी जोड़ा है।

यह भी पढ़ें : इस देश के पूर्व पीएम की होगी गिरफ्तारी? वारंट लेकर आवास पर पहुंची पुलिस, लगा ये आरोप

Jimny में मिलेंगे ये फीचर्स

Maruti Suzuki Jimny Heritage Edition: फीचर्स की बात करें तो इसमें लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन, क्लाइमेट कंट्रोल, एक रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्वचालित LED हेडलैंप, फ्रंट फॉग लैंप, लेन शामिल हैं. इसके अलावा लेन डिपार्चर वॉर्निंग, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, डुअल-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, और दूसरी चीजें हैं।

यह भी पढ़ें : केजरीवाल के प्रवास पर CM भूपेश बघेल का तंज, कहा ‘पिछली बार लड़े थे चुनाव, सबकी जमानत जब्त हुई थी’

कंपनी ने शुरू की बुकिंग

Maruti Suzuki Jimny Heritage Edition: फिलहाल इंडियन मार्केट में पांच दरवाजों वाली मारुति सुजुकी जिम्नी के लॉन्च का इंतजार किया जा रहा है। एसयूवी को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था। कंपनी इसकी बुकिंग स्वीकार कर रही है, और ग्राहकों का इसे शानजार रेस्पॉन्स मिल रहा है। कार के स्पेक्स देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि एसयूवी की कीमत 10-18 लाख रुपये के बीच होगी। लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गोरखा से होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें