Maruti Wagon R Price Hike: महंगी हुई मारुति की पॉपुलर फैमिली कार, जानें कितनी बढ़ गई कीमत

Maruti Wagon R Price Hike: मारुति ने अपनी पॉपुलर हैचबैक Wagon R की कीमतों में 15 हजार रुपए की बढ़ोतरी कर दी है।

Maruti Wagon R Price Hike: महंगी हुई मारुति की पॉपुलर फैमिली कार, जानें कितनी बढ़ गई कीमत

Maruti Wagon R Price Hike/ Image Credit: Maruti Suzuki X Handle

Modified Date: February 16, 2025 / 04:46 pm IST
Published Date: February 16, 2025 4:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मारुति Wagon R खरीदने की प्लानिंग करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।
  • मारुति ने अपनी पॉपुलर हैचबैक Wagon R की कीमतों में 15 हजार रुपए की बढ़ोतरी कर दी है।
  • यह बढ़ोतरी Wagon R के VXi 1.0 AGS, ZXi 1.2 AGS, ZXi+ 1.2 AGS और ZXi+ AGS ड्यूल-टोन वैरिएंट्स पर लागू होगी।

नई दिल्ली: Maruti Wagon R Price Hike: मारुति की सबसे ज्यादा पसंद की जानें वाली Wagon R खरीदने की प्लानिंग करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि, मारुति ने अपनी पॉपुलर हैचबैक Wagon R की कीमतों में 15 हजार रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी Wagon R के VXi 1.0 AGS, ZXi 1.2 AGS, ZXi+ 1.2 AGS और ZXi+ AGS ड्यूल-टोन वैरिएंट्स पर लागू होगी।

यह भी पढ़ें: Raipur crime news: रायपुर में ठेकेदार के खिलाफ युवती से छेड़छाड़ का मामला दर्ज, पहले से भी है फायरिंग करने का आरोपी

Wagon R के सभी वैरिएंट्स की बढ़ी कीमतें

Maruti Wagon R Price Hike: WagonR के अन्य सभी वैरिएंट्स की कीमतें 10,000 रुपए तक बढ़ाई गई हैं। अब Wagon R की एक्स-शोरूम कीमतें 5.64 लाख रुपए से शुरू होकर 7.47 लाख रुपए तक जाती हैं।

 ⁠

मारुति Wagon R के इंजन और फीचर्स में नहीं किया गया कोई बदलाव

Maruti Wagon R Price Hike: ग्राहकों को मारुति Wagon R में वही 1.0-लीटर और 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और AGS (Auto Gear Shift – AMT) यूनिट्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Katni Railway Station Security: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे के बाद अलर्ट पुलिस प्रशासन.. सुरक्षा का जायजा लेने कटनी जंक्शन पहुंचे अधिकारी, लगातार बढ़ रही यात्रियों की भीड़ 

9 कलर ऑप्शन में आती है Wagon R

Maruti Wagon R Price Hike: मारुति Wagon R अब 4 वैरिएंट्स और 9 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी, जिससे ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार मॉडल चुन सकते हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.