MG Gloster Discount Offer/ Image Credit: @MotorBeam X Handle
नई दिल्ली: MG Gloster Discount Offer: एक दमदार और प्रीमियम SUV खरीदने का प्लान बना रहे लोगों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। ऐसा इसलिए क्योंकि, वाहन निर्माता कंपनी MG अपनी दमदार SUV Gloster पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। कंपनी की तरफ से MG Gloster पर 4 लाख तक का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। MG Gloster भारतीय बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देती है।
MG Gloster Discount Offer: बता दें कि, कंपनी की तरफ से Gloster SUV ओर 3.5 लाख तक का कैश डिस्काउंट और 50,000 का एक्सचेंज बोनस देने की घोषणा की है। इसका मतलब है कि, ग्राहकों को अब इस शानदार SUV को खरीदने पर चार लाख की बचत होगी। इतना ही नहीं अगर डीलरशिप के पास पुराने मॉडल ईयर का स्टॉक पड़ा है, तो आपको और भी अच्छा ऑफर मिल सकता है।
MG Gloster Discount Offer: बता दें कि, MG की Gloster कंपनी की एक प्रीमियम SUV है। ये SUV लग्जरी फीचर्स, पावरफुल परफॉर्मेंस और शानदार रोड प्रेजेंस के साथ आती है। इतना ही नहीं MG Gloster में ग्राहकों को 2.0L टर्बो डीजल इंजन मिलता है, जो 163bhp से लेकर 218 bhp तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही इस शानदार SUV में ग्राहकों को ADAS (Advanced Driver Assistance System) जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही MG Gloster में बड़े और आरामदायक केबिन के साथ 4×4 ड्राइवट्रेन का विकल्प मिलता है।
MG Gloster Discount Offer: नई MG Gloster खरीदने की प्लानिंग करने वालों के लिए ये के सुनहरा मौका है। कंपनी की तरफ से SUV पर शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में आप जल्द से जल्द इस गाड़ी को बुक करवा के इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी ये नहीं बताया गया है कि, MG Gloster पर ये डिस्काउंट ऑफर कब तक रहेगा।