Toyota Best 7 Seater car

टोयोटा की इस 7 सीटर कार के पीछे दीवाने हुए लोग, बिक्री में आया उछाल, हैरान है सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां

Toyota Best 7 Seater car : जापान की वाहन निर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री मई 2023 के महीने में शानदार रही है।

Edited By :   Modified Date:  June 27, 2023 / 02:46 PM IST, Published Date : June 27, 2023/2:46 pm IST

नई दिल्ली : Toyota Best 7 Seater car : जापान की वाहन निर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री मई 2023 के महीने में शानदार रही है। इस कंपनी ने पिछले महीने 19,379 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल की 10,216 यूनिट्स के मुकाबले 89.6 प्रतिशत की ईयरली ग्रोथ है। कंपनी की एक 7 सीटर कार ने बिक्री में 184 फीसदी का उछाल दर्ज किया है, जो लुक और फीचर्स के मामले में टोयोटा फॉर्च्यूनर से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें : दुनिया की सबसे छोटी महिला है ज्योति आम्गे.. 

टोयोटा की मई में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है ये

1. Innova Crysta/HyCross

Toyota Best 7 Seater car :  टोयोटा अब इनोवा को दो नई वेरिएंट Crysta और HyCross में बेचती है. इन कारों की बीते महीने 7,776 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि एक साल पहले मई में सिर्फ 2,737 यूनिट्स बिकी थी। यानी इनोवा की बिक्री में 184 फीसदी का उछाल हुआ है। बता दें कि इनोवा क्रिस्टा में डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। जबकि HyCross सिर्फ पेट्रोल और पेट्रोल + हाईब्रिड पावरट्रेन में आती है. Innova Crysta की कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 25.43 लाख रुपये तक जाती है। Innova HyCross की कीमत 18.55 लाख रुपये से शुरू होती है और 29.99 लाख रुपये तक जाती है।

यह भी पढ़ें : वोट बैंक की भूखी पार्टियां कर रहीं तीन तलाक और यूनिफॉर्म सिविल कोड का विरोध, पीएम मोदी ने दिया करारा जवाब 

2. Toyota Glanza

Toyota Best 7 Seater car :  Toyota Glanza कंपनी की एक प्रीमियम हैचबैक कार है जो दूसरे पायदान पर रही है। इसकी बीते महीने 5,179 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि मई 2022 में इसकी सिर्फ 2,952 यूनिट्स बिकी थी। इस तरह Glanza की सेल में 75 फीसदी की वृद्धि देखी गई है।

यह भी पढ़ें : Tomato Price Today: टमाटर के रेट बढ़ने से दलाल हुए ‘लाल’, किसान अभी भी बेहाल, जानिए किसानों से ज्यादा कैसे होती है बिचौलियों की कमाई

3. Toyota Hyryder

Toyota Best 7 Seater car :  Toyota Hyryder कंपनी की मिड साइज एसयूवी है जो मारुति ग्रैंड विटारा पर आधारित है। इसकी बिक्री मई महीने में 3,090 यूनिट्स रही है। इसके बाद Fortuner चौथे नंबर पर रही है और Hilux पांचवें नंबर पर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें