Tata Motors ने दिया जोर का झटका! महंगी हो गई टाटा की दो धांसू कारें, जानें नए फीचर्स और कीमत…

Tata Motors gave a shock! Two luxurious cars of Tata became expensive महंगी हो गई टाटा की दो धांसू कारें, जानें नए फीचर्स और कीमत...

  •  
  • Publish Date - November 9, 2022 / 08:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

Two luxurious cars of Tata became expensive

Two luxurious cars of Tata became expensive: नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपने कुछ मॉडल्स जैसे हैरियर और सफारी को नए फीचर्स के साथ पेश किया है। इनके सभी वेरियंट्स अब USB टाइप C पोर्ट के साथ आते हैं। ये पोर्ट रियर पैसेंजर के लिए भी उपलब्ध होंगे। सेफ्टी कोसेंट बढ़ाने के लिए XZS और इससे ऊपर के वेरियंट्स के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) भी दिया गया है।

हैरियर ZX+ वेरिएंट वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ पेश किए गए हैं। आईआरए स्मार्टवॉच ऐप कनेक्टिविटी, ऑटो और मैनुअल डीसीटी चेक, फीचर यूसेज एनालिटिक्स और ड्राइव एनालिटिक्स सहित कुछ अडवांस फीचर के साथ आता है। टाटा सफारी संबंधित वेरिएंट के लिए समान फीचर अपग्रेड दिए गए हैं। टाटा की फ्लैगशिप एसयूवी ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक के साथ पहले से ही उपलब्ध थी। कंफर्ट हेड रेस्ट्रेंट अब केवल XZ+ वेरिएंट के साथ उपलब्ध है।

Read more: IBC24 की खबर का असर! रद्द हुआ राजधानी के इस सड़क का टेंडर, नगर निगम आयुक्त ने जारी किया आदेश 

31,000 रुपये तक की बढ़ोतरी
Two luxurious cars of Tata became expensive: फीचर अपग्रेड के साथ, दोनों एसयूवी की कीमत में 31,000 रुपये तक की बढ़ोतरी देखी गई। टाटा हैरियर अब 14.80 लाख रुपये से 22.35 लाख रुपये की प्राइस रेंज के भीतर उपलब्ध है। मॉडल लाइनअप में 5 डुअल-टोन वेरिएंट शामिल हैं जिनकी कीमत 19.10 लाख रुपये से 22.20 लाख रुपये है। हैरियर डार्क, काजीरंगा और जेट एडिशन की कीमत क्रमश: 18.65 लाख रुपये, 20.91 लाख रुपये और 20.95 लाख रुपये है।

सफारी की कीमत
टाटा सफारी की कीमत अब 15.45 लाख रुपये से शुरू होकर 23.66 लाख रुपये तक जाती है। XT+, XZ+, XTA+, XZA+ डार्क एडिशन की कीमत क्रमश: 19.53 लाख रुपये, 21.60 लाख रुपये, 20.83 लाख रुपये और 22.90 लाख रुपये है। XZ+ काजीरंगा और XZA+ काजीरंगा एडिशन की कीमत क्रमश: 21.50 लाख रुपये और 22.80 लाख रुपये है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें