Tata Nexon Facelift 2023 Launch : लॉन्च हुई नई Tata Nexon Facelift, कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ जानें यहां

Tata Nexon Facelift 2023 Launch : दिग्गज ऑटो मोबाईल कंपनी टाटा ने अपनी 2023 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है।

  •  
  • Publish Date - September 14, 2023 / 02:52 PM IST,
    Updated On - September 14, 2023 / 02:52 PM IST

Tata Nexon facelift

नई दिल्ली :Tata Nexon Facelift 2023 Launch : दिग्गज ऑटो मोबाईल कंपनी टाटा ने अपनी 2023 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही आधिकारिक तौर पर इसकी कीमतों का ऐलान कर दिया गया है। नई Tata Nexon की कीमत 8.10 लाख रुपये से 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। कार निर्माता की ओर से जानकारी दी गई कि यह कीमतें सीमित अवधि के लिए हैं। नया नेक्सन मॉडल लाइनअप चार ट्रिम्स- स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और फियरलेस में उपलब्ध है। जिन ट्रिम्स के साथ ‘+’ और ‘एस’ होगा, वह बताएगा कि वेरिएंट क्रमशः वैकल्पिक पैकेज और सनरूफ के साथ है।

यह भी पढ़ें : Tata Nexon facelift version : टाटा नेक्सॉन और इलेक्ट्रिक का फेसलिफ्ट वर्जन आज होगा लॉन्च, इतनी होगी कीमत 

नई Tata Nexon पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतें

Smart- 8,09,990 रुपये
Smart+/S Option- 9,09,990 रुपये
Pure/S Option- 9,69,990 रुपये
Creative- 10,99,990 रुपये
Creative+/S Option- 11,69,990 रुपये
Creative AMT- 11,69,990 रुपये
Creative DCA- 12,19,990 रुपये
Fearless DCA- 12,19,990 रुपये
Fearless/ S Option- 12,49,990 रुपये
Fearless+/S Option- 12,99,990 रुपये

यह भी पढ़ें : Cheapest Bike of Harley Davidson : ये है Harley Davidson की सबसे सस्ती बाइक, कीमत है मात्र इतनी, मिलेगा दमदार इंजन 

नई Tata Nexon डीजल वेरिएंट्स की कीमतें

Pure- 10,99,990 रुपये
Creative- 10,99,990 रुपये
Fearless- 10,99,990 रुपये
Creative AMT- 12,99,990 रुपये
Fearless AMT- 12,99,990 रुपये

यह भी पढ़ें : Cheapest Automatic Cars: ये है भारत की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कारें, बहुत ही कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन ऑप्शंस 

नई Tata Nexon के इंजन ऑप्शन

Tata Nexon Facelift 2023 Launch :  इंजन विकल्प पूरी लाइनअप में समान हैं, जिसमें 120PS, 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन और 115PS, 1.5L डीजल इंजन शामिल हैं। पेट्रोल वेरिएंट चार गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध हैं, जिसमें 5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड डीसीटी शामिल है। वहीं, डीजल मॉडल 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ है।

यह भी पढ़ें : Monalisa का ये अवतार बढ़ा देगा आपकी heartbeat… 

नई Tata Nexon के फीचर्स

Tata Nexon Facelift 2023 Launch : नेक्सन एसयूवी को बड़ा तकनीकी अपग्रेड दिया गया है, इसमें बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसमें वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, रियर डिफॉगर, इनोवेटिव एक्स-प्रेस कूल फंक्शन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, लेदरेट सीटें, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम सहित कई प्रीमियम फीचर्स हैं। कार में 60:40 स्प्लिट फोल्ड रियर सीटें, कपहोल्डर्स के साथ फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, वेलकम और गुडबाय फंक्शन के साथ एलईडी टेललैंप्स और वेलकम फंक्शन के साथ सीक्वेंशियल एलईडी डीआरएल भी हैं।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें