Tata Nexon facelift version : टाटा नेक्सॉन और इलेक्ट्रिक का फेसलिफ्ट वर्जन आज होगा लॉन्च, इतनी होगी कीमत

Tata Nexon facelift version : दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स ने चंद दिन पहले ही नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी के फेसलिफ्ट वर्जन से पर्दा उठाया है।

  •  
  • Publish Date - September 14, 2023 / 10:21 AM IST,
    Updated On - September 14, 2023 / 10:21 AM IST

Tata Nexon facelift version

नई दिल्ली : Tata Nexon facelift version : दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स ने चंद दिन पहले ही नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी के फेसलिफ्ट वर्जन से पर्दा उठाया है। अब कंपनी इन दोनों एसयूवी को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। टाटा नेक्सॉन देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है। इंडियन मार्केट में आज Tata Nexon और Nexon EV के फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च हो जाएंगे। अब केवल टाटा की दोनों एसयूवी की कीमत का खुलासा होना बाकी है। कस्टमर्स भी इसी इंतजार में हैं, ताकि पता चल जाए कि कितना बजट तैयार करना है।

टाटा ने नई नेक्सॉन को स्मार्ट, स्मार्ट प्लस, प्योर प्लस, क्रिएटिव प्लस, फियरलेस और फियरलेस प्लस वेरिएंट में पेश किया है। प्योर और क्रिएटिव नाम टाटा पंच के लिए पहले से इस्तेमाल हो रहे हैं। नई नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट की बुकिंग पहले से चल रही है। अपकमिंग एसयूवी के फीचर्स के साथ ही देखेंगे कि इसकी कीमत क्या हो सकती है।

यह भी पढ़ें : Raipur Rape Case: छत्तीसगढ़ से सामने आया लव जिहाद का मामला, स्टील कारोबारी नबी आलम खान 1 साल से बना रहा था हवस का शिकार

Tata Nexon Facelift का पूरा स्पेसिफिकेशंस

Tata Nexon facelift version :  नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पहले की तरह 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन की पावर के साथ आएगी। पेट्रोल इंजन में 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल या 7 स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिल सकते हैं। दूसरी तरफ, डीजल इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6 स्पीड AMT के साथ आ सकता है।

Tata Nexon EV Facelift का परफॉर्मेंस

नेक्सॉन ईवी में अब टाटा Gen2 इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल कर रही है। यह 20 किलोग्राम हल्की और छोटी भी है. बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) और लिक्विड कूलिंग सिस्टम को बेहतर किया गया है। टाटा नेक्सॉन ईवी की टॉप स्पीड 120 किमी/घंटा से बढ़कर 150 किमी/घंटा हो गई है. इसके अलावा फुल चार्ज में लॉन्ग रेंज मॉडल 465 किमी की दूरी तय करेगा।

यह भी पढ़ें : Indore Dengue: शहर में तेजी से फैल रही ये बीमारी, सैकड़ों पार पहुंची मरीजों की संख्या, मासूम भी शामिल

New Nexon SUV की संभावित कीमत

Tata Nexon facelift version :  टाटा मोटर्स नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी के अपडेटेड वर्जन के साथ बिक्री में इजाफा करना चाहेगी। सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में तगड़ा कंपटीशन, इसलिए नेक्सॉन की मजबूत पैठ को बनाए रखना टाटा के लिए बड़ी चुनौती है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में तो खैर टाटा की बादशाहत है।

माना जा रहा है कि नई नेक्सॉन की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 7.50 लाख रुपये से शुरू होकर 15 लाख रुपये तक हो सकती है। दूसरी तरफ, टाटा नेक्सॉन ईवी का एक्स-शोरूम प्राइस लगभग 15 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है, इसका टॉप मॉडल करीब 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जा सकता है। लॉन्च के दौरान ही आधिकारिक कीमतें पता चलेंगी।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें