(Tayron R-Line Launch Date/ Image Credit: volkswagen X)
नई दिल्ली: Tayron R-Line Launch Date: जर्मन कार कंपनी फॉक्सवैगन जल्द ही भारत में अपनी नई 7-सीटर SUV Tayron R-Line लॉन्च करने जा रही है। यह SUV प्रीमियम सेगमेंट में आएगी और फॉक्सवैगन की भारत में फ्लैगशिप मॉडल बनेगी। कंपनी इसे 2026 की पहली तिमाही में लॉन्च कर सकती है। Tayron R-Line खासकर उन ग्राहकों के लिए तैयार की गई है जो ज्यादा जगह, आरामदायक और लग्जरी चाहते हैं। इसे भारत में लोकल असेंबली के साथ लाया जाएगा, ताकि कीमत प्रतिस्पर्धी बनी रहे।
Tayron R-Line में फॉक्सवैगन की R-Line स्पोर्टी डिजाइन शामिल होगी। SUV के सामने की ओर पूरी चौड़ाई में LED लाइट स्ट्रिप दी गई है, जो हेडलैंप से जुड़ी है और बीच में चमकता VW लोगो है। पीछे की तरफ जुड़े हुए टेललैंप और पतली LED स्ट्रिप के साथ VW लोगो है। भारत में आने वाले मॉडल में 19-इंच के बड़े अलॉय व्हील मिलने की उम्मीद है, जो गाड़ी को मजबूत और दमदार लुक देगा।
इस प्रीमियम SUV में कई हाई-टेक फीचर्स दिए जाएंगे। इसमें 12.6-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.15-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, 10-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और 700W Harman Kardon साउंड सिस्टम शामिल होंगे। इसके अलावा थ्री-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9 एयरबैग, डायनैमिक चेसिस कंट्रोल प्रो और रियर व्यू कैमरा भी मिलेगा।
भारत में Tayron R-Line केवल 2.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। कंपनी ने इस SUV की कीमत लगभग 49 लाख रुपये से 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) अनुमानित की है। यह प्रीमियम 7-सीटर SUV स्कोडा कोडियाक, टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर जैसी कारों से मुकाबला करेगी और भारतीय ग्राहकों के लिए लक्जरी और स्पोर्टी अनुभव का बेहतरीन विकल्प साबित होगी।
Versatile 𝘢𝘯𝘥 spacious 𝘢𝘯𝘥 dynamic 𝘢𝘯𝘥 more.
The Tayron R-Line. Confirmed for India. #Volkswagen #VolkswagenIndia #TayronRLine pic.twitter.com/knuN05vxDW— Volkswagen India (@volkswagenindia) January 8, 2026