टोयोटा ने लॉन्च किया मारुति अर्टिगा का रीबैज वर्जन, फीचर्स और कीमत जानें यहां

New Toyota Rumion Launch : टोयोटा ने मारुति की अर्टिगा का रीबैज वर्जन लॉन्च किया है। इसे Toyota Rumion नाम दिया है।

टोयोटा ने लॉन्च किया मारुति अर्टिगा का रीबैज वर्जन, फीचर्स और कीमत जानें यहां

New Toyota Rumion Launch

Modified Date: July 26, 2023 / 02:17 pm IST
Published Date: July 26, 2023 2:17 pm IST

नई दिल्ली : New Toyota Rumion Launch : मारुति सुजुकी और टोयोटा के बीच साझेदारी के तहत कारों को शेयर किया जा रहा है। हाल ही में मारुति सुजुकी ने टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर आधारित एमपीवी Maruti Invicto को लॉन्च किया है। अब टोयोटा ने मारुति की अर्टिगा का रीबैज वर्जन लॉन्च किया है। इसे Toyota Rumion नाम दिया है। इस एमपीवी को फिलहाल अफ्रीकी बाजारों में लॉन्च की गई है। खास बात है कि इस मॉडल को भारत में ही तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें : स्कूलों के समय में हुआ बड़ा बदलाव, अब12 बजे तक ही लगेंगी कक्षाएं, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला 

Toyota Rumion में मिलेंगे डुअल-टोन अलॉय व्हील

New Toyota Rumion Launch : इस एमपीवी में नए बंपर के साथ अलग फ्रंट ग्रिल मिलती है। फ्रंट ग्रिल इनोवा क्रिस्टा के समान दिखती है और निचले बम्पर को नए फॉग लैंप हाउसिंग और रेडिएटर ग्रिल के चारों ओर क्रोम स्ट्रिप के साथ फिर से डिजाइन किया गया है। साइड में, एमपीवी में कोई बदलाव नहीं हुआ। लेकिन इसमें अलग तरह से डिजाइन किए गए डुअल-टोन अलॉय व्हील मिलते हैं। कार के पिछले हिस्से में लोगो को बदलने के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंटीरियर में बैजिंग को छोड़कर अर्टिगा जैसा ही डैशबोर्ड लेआउट मिलता है। सीटिंग लेआउट भी समान कलर स्कीम वाला है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : मणिपुर के साथ छत्तीसगढ़ को कैसे जोड़ा गया, कुमारी सेलजा ने कहा संसद में उठाएंगे मुद्दा, मोहन मरकाम ने कहा राजधर्म नहीं निभा रहे PM मोदी 

तीन वेरिएंट्स में आएगी Toyota Rumion

New Toyota Rumion Launch : इंजन की बात करें तो रुमियन में वही 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 bhp की पावर और 138 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा जाएगा। टोयोटा रुमियन तीन वेरिएंट्स – S, SC और TX में उपलब्ध होगी। S वेरिएंट में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है जबकि SX और TX में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दोनों विकल्प मिलते हैं।

यह भी पढ़ें : Sheopur news: कूनो प्रबंधन के हाथ खाली, नहीं मिल पा रही मादा चीता निर्वा की लोकेशन, सामने आई ये वजह 

Toyota Rumion में मिलेंगे ये फीचर्स

New Toyota Rumion Launch : फीचर्स में 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, कीलेस एंट्री, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल एयरबैग शामिल हैं। टोयोटा रुमियन की कीमत 296,900 दक्षिण अफ्रीकी रैंड (लगभग 13.5 लाख रुपये) से शुरू होती है और 351,700 (लगभग 16 लाख रुपये) तक जाती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.