TVS Raider 125cc Launched in Bangladesh worth 77000

भारत के बाद अब इस देश में धूम मचाएगी ये इंडियन बाइक, मात्र 77000 में दमदार माइलेज के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक

मात्र 77000 में दमदार माइलेज के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक! TVS Raider 125cc Launched in Bangladesh worth 77000

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : March 8, 2022/2:18 pm IST

नई दिल्लीः TVS Raider 125cc देश की लीडिंग बाइक निर्माता कंपनी TVS ने कुछ सालों में मार्केट में अपनी खोई हुई शाख वापस पाई और भारतीय बाजार की मांग के अनुसार गड़ियां लॉन्च कर रही है। कंपनी अब ऐसी गाड़ियां मार्केट में उतार रही है, जो स्टाइल के साथ ही दमदार माइलेज भी देता है। बता दें कि कंपनी ने बीते सितंबर में TVS Raider 125 भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, जिसे अब कंपनी ने बांंग्लादेश में भी लॉन्च किया है। बाइक की एक्सशोरूम कीमत 77,500 रुपये से शुरू होती है, युवा ग्राहकों के हिसाब से कंपनी ने इसे तैयार किया है। नई उम्र के ग्राहकों के लिए इसे स्टाइल और डिजाइन किया गया है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

TVS Raider 125cc TVS रेडर 125 के साथ नए एलईडी हेडलैंप के साथ डीआरएल दिए गए हैं जो दिखने में काफी आकर्षक है। यहां दमदार फ्यूल टैंक और उसपर लगे श्राउड्स भी इसके लुक को बेहतर बनाते हैं, इंजन गार्ड भी बाइक को मिला है। आरामदायक यात्रा के लिए दो हिस्सों में बंटी सीट और सिंगल-पीस ग्रैब रेल्स पिछले यात्री के लिए दी गई हैं। पिछले हिस्से में एलईडी टेललाइट दिया गया है और बाइक 17-इंच के अलॉय पर भागती है। रेडर 125 को तीन रंगों – पीले, लाल और काले में पेश किया गया है।

Read More: किराएदारों के निजी पलों को मकान मालिक करता था कैमरे में कैद, 2000 अश्लील वीडियो जब्त.. कमरों में लगा रखा था खूफिया कैमरा

बाइक को पूरी तरह डिजिटल कंसोल मिला है जो तीन ट्रिप मीटर्स, खत्म होते पेट्रोल, इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर, गियर-शिफ्ट इंडिकेटर और औसत रफ्तार की जानकारी राइडर तक पहुंचाता है। बाइक को साइड-स्टैंड कट-ऑफ और टैल टेल लाइट्स भी दिए गए हैं। बाइक को 124.8 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिला है जो 11.2 बीएचपी ताकत और 11.2 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। ये इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि 1 लीटर पेट्रोल में बाइक का इंजन 67 किमी माइलेज देता है।

Read More: मौत से पहले 4 युवतियों के साथ ये काम कर रहे थे शेन वॉर्न, CCTV आई सामने, रिसोर्ट से बाहर निकलते दिखी लड़कियां

TVS ने बाइक को दो राइडिंग मोड्स – ईको और पावर दिए हैं। पावर मोड में इंजन की ताकत 10 प्रतिशत तक बढ़ने का दावा किया गया है। बाइक के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं, वहीं ब्रेकिंग के लिए अगले पहिये में ड्रम और पिछले में डिस्का का कॉम्बिनेशन दिया गया है। यहां ग्राहकों को कॉम्बी ब्रेकिंग सामान्य तौर पर मिलेगी। 125 सीसी सेगमेंट में बाइक का मुकाबला होंडा सीबी शाइन, शाइन एसपी 125, हीरो ग्लैमर, बजाज पल्सर 125 और एनएस 125 जैसी बाइक्स से हो रहा है।

Read More: छत्तीसगढ़ का आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सदन में पेश, राज्य का GDP दर 11.5%.. प्रति व्यक्ति आय अनुमान-1,18,401 रुपए