इस कार पर मिल रही 55 हजार रुपये तक की छूट, जानें कब और कैसे खरीदें

इस कार पर मिल रही 55 हजार रुपये तक की छूट, जानें कब और कैसे खरीदें : Up to 55 thousand rupees off on this car, know when and how to buy

इस कार पर मिल रही 55 हजार रुपये तक की छूट, जानें कब और कैसे खरीदें

car price discount in december 

Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: October 17, 2022 10:35 am IST

नई दिल्ली ।  इन दिनों देश में त्योहारों का सीजन चल रहा है। आने वाले समय में धनतेरस, दीपावली और गोवर्धन पूजा जैसे बढ़े त्योहार है। जिसका क्रेज देश के हर इलाकों में होती है। धनतेरस के मौके पर सबसे ज्यादा सोना चांदी , बाइक स्कूटर, कार और मोबाइल टीवी की खरीदारी होती है। ऐसे में कार और मोबाइल प्रोड्यूस करने वाली कंपनी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए ढेर सारे ऑफर्स और प्रोडक्ट्स पर छूट देती है। आज हम SUV कारों पर मिल रही बंपर छूट के बारें में बात करेंगे।

यह भी पढ़े :  नाबालिग को अर्धनग्न कर पेड़ से बांधा फिर की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित ने उठाया ऐसा कदम 

इस दीवाली होंडा डब्ल्यूआर-वी अपने ग्राहकों को बंपर छूट दे रही है। कंपनी सबसे अधिक छूट इसी एसयूवी पर दे रही है। इस मिड साइज एसयूवी पर कंपनी दो टर्बो-चार्ज पेट्रोल इंजन के ऑप्शन देती है। एक 1.0-लीटर और 1.5-लीटर यूनिट है। आपको बता दें कि इस महीने बेस 1.0-लीटर कंफर्टलाइन वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके 1.0-लीटर वेरिएंट पर 55,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है। रेंज-टॉपिंग 1.5-लीटर GT DSG वर्जन पर 30,000 रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है।

 ⁠

यह भी पढे़ : Congress Presidential Election 2022: भारत जोड़ो यात्रा में लगाया गया मतदान केंद्र, पोलिंग बॉक्स में लिखी है ये बड़ी बात… जानें

 


लेखक के बारे में