भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर BJP एक्टिव, रामविचार नेताम समेत इन चार नेताओं को बनाया पर्यवेक्षक

Bhanupratappur assembly bypoll: बीजेपी ने रामविचार नेताम, शिवरतन शर्मा, संतोष पाण्डेय और रंजना साहू को पर्यवेक्षक बनाया है जो कि प्रत्याशी के नाम फाइनल करेगी।

भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर BJP एक्टिव, रामविचार नेताम समेत इन चार नेताओं को बनाया पर्यवेक्षक

Bhanupratappur assembly bypoll

Modified Date: December 3, 2022 / 03:37 pm IST
Published Date: November 6, 2022 4:14 pm IST

Bhanupratappur assembly bypoll: रायपुर। भानुप्रतापपुर उप चुनाव को लेकर BJP एक्टिव हो गई है। भानुप्रतापपुर उप चुनाव की घोषणा होते ही सत्ताधारी दल कांग्रेस और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी सक्रिय हो गई है । बीजेपी ने रामविचार नेताम, शिवरतन शर्मा, संतोष पाण्डेय और रंजना साहू को पर्यवेक्षक बनाया है जो कि प्रत्याशी के नाम फाइनल करेगी।

प्रत्याशी चयन को लेकर जल्द ही भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक होने वाली है जिसमें इन सभी नामों पर विचार किया जाएगा। इसके बाद जीतने वाले प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी जाएगी । पार्टी सूत्रों के अनुसार ब्रह्मा नेताम का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा है।

एक ओर भारतीय जनता पार्टी पूर्व विधायक ब्रह्मा नेताम पर दांव लगाने की तैयारी में है । इसके अलावा पार्टी में जिला पंचायत सदस्य हेमंत ठाकुर, पिछले विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी देवलाल दुग्गा और भानुप्रतापपुर जिला के उपाध्यक्ष गौतम उईके के नाम पर भी विचार किया जा रहा है ।

 ⁠

Bhanupratappur assembly bypoll

इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद संतोष पांडे और प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने पिछले दिनों भानूप्रतापपुर का दौरा कर वहां के विधानसभा प्रभारी, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर प्रत्याशी के नामों को लेकर सुझाव मांगा था ।

इधर भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर बयानबाजी और वार पलटवार का भी दौर शुरू हो चुका है दोनों ही पार्टी के नेता अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे है । तो भाजपा का कहना है कि इस बार यहां से कांग्रेस की जमानत जप्त होगी तो वहीं कांग्रेसी नेताओं का दावा है कि वह ये उपचुनाव रिकार्ड मतों से जीतेंगे ।

सावित्री मंडावी को प्रत्याशी बनाने का संकेत

इधर कांग्रेस ने भानुप्रतापपुर के पूर्व विधायक स्व. मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी को प्रत्याशी बनाने का संकेत दिया है। इधर भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर बयानबाजी और वार पलटवार का भी दौर शुरू हो चुका है दोनों ही पार्टी के नेता अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे है । तो भाजपा का कहना है कि इस बार यहां से कांग्रेस की जमानत जप्त होगी तो वहीं कांग्रेसी नेताओं का दावा है कि वह ये उपचुनाव रिकार्ड मतों से जीतेंगे ।

read more: महिलाओं को निकाह खत्म करने का अधिकार, हाई कोर्ट के फैसले पर AIMPLB ने जताई आपत्ति, ​अस्वीकार्य बताया

read more:  ज्यादातर कर्मचारी कामकाज के तनाव से अवसाद होने को लेकर आशंकित: रिपोर्ट

read more:  गर्लफ्रेंड को घर ले आया पति, पत्नी के सामने ही किया ये काम, मारपीट कर महिला को निकला घर से


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com