Big Boss session 16: बिग बॉस भारत का सबसे बड़ा रियालिटी शो हैं। जहां रियल टाइम सिलेब्रिटी को बिग बॉस के घर में रहने का मौका दिया जाता हैं। घर में रहने के दौरान ही कई एक्टीविटी में कंटेस्टेंट को इंवॉल्व किया जाता हैं। जिसमें उनके स्कोर के अनुसार घर में रहने और ना रहने का निर्णय किया जाता हैं।
इस सीजन में कई सिलेब्रिटी ने भाग लिया हैं जिनमे जाने माने डारेक्टर और प्रड्यूसर शाजिद खान का नाम भी शामिल हैं। लेकिन अब शाजिद मुश्किल में आ गए हैं क्योंकि सलमान खान ने बिग बॉस में हुए झगड़े को लेकर शाजिद को जमकर फटकार लगाई हैं और साथ में गलतियों के लिए माफी मांगने को भी कहा हैं।
View this post on Instagram
Big Boss session 16 बिग बॉस के अनुसार शाजिद घर में आए लोगों को खेल के दौरान धमकी के दे रहे थे कि वे खिलाड़ियों को बाहर करवा देंगे। लेकिन यह वी़डियो सलमान खान के पास आ पहुंचा जिसके बाद सलमान खान ने कहा कि किसी भी कंटेस्टेंट को ना तो मैं ना तो शाजिद और ना ही बिग बॉस निकाल सकते हैं। किसी भी कंटेस्टेंट को निकालने के लिए जनता वोट करेगी।
Read More: ‘मैडम I Love You….’ छात्रों ने लेडी टीचर को किया प्रपोज, फिर वीडियो बनाकर किया वायरल
सलमान खान के बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट दलजीत कौर…
2 months agoबिग बॉस फैन्स के लिए बड़ी खबर, सलमान खान को…
2 months agoबिग बॉस 13: मंगेतर से रिश्ता तोड़ने के बाद हिमांशी…
2 months agoBIGG BOSS 13: पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज़ गिल ने भी ली…
2 months ago