Bihar IAS Transfer / Image Source: File
पटना: Bihar IAS Transfer हाल ही में बिहार में विधानसभा चुनाव होने को है। लेकिन इससे पहले प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। यहां बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी किया है।
Bihar IAS Transfer जारी आदेश के अनुसार 12 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। वहीं दूसरी ओर 4 अन्य अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। जबकि पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे 4 शेष अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है।
जारी अधिसूचना के अनुसार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा को राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सह सदस्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 2018 बैच के आईएएस अधिकारी आशुतोष द्विवेदी को नया परिवहन आयुक्त बनाया गया है। वहीं मिहिर कुमार सिंह मुख्य जांच आयुक्त सह महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे और डॉक्टर आशिमा जैन को राजस्व पर्षद का अपर सदस्य बनाया गया है।
ग्रामीण कार्य विभाग में विशेष सचिव उज्जवल कुमार सिंह को पशुपालन निदेशक बनाया गया है। पदस्थापन के प्रतीक्षा में रहे संजय कुमार को अपर महानिदेशक बिपार्ड के पद पर पदास्थापित किया गया है। पद स्थापना की प्रतीक्षा में रहे अरविंद कुमार वर्मा को मंत्रिमंडल सचिवालय में विशेष सचिव बनाया गया है। पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे सत्येंद्र कुमार सिंह को सूचना जनसंपर्क विभाग में अपर सचिव बनाया गया है। इसके अलावा यशपाल मीणा को निदेशक हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही पथ निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव आशुतोष द्विवेदी को राज्य परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।