बेटे के शव लेकर वापस घर लौट रहे परिवार के 5 लोगों की मौत, दर्दनाक सड़क हादसे ने ले ली जान

बेटे के शव लेकर वापस घर लौट रहे परिवार के 5 लोगों की मौत, दर्दनाक सड़क हादसे ने ले ली जान ! 5 people of same family died in road accident

  •  
  • Publish Date - March 13, 2023 / 10:48 AM IST,
    Updated On - March 13, 2023 / 10:48 AM IST

सुल्तानपुर: 5 people of same family died उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दिल्ली से बिहार जा रही एक कार अनियंत्रित होकर डंपर से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे सभी के शवों को बाहर निकाला। जिसके बाद मृतक के परिजनों को हादसे के बारे में सूचना दी गई है।

Read More: यहां बंदूकधारियों ने की 16 लोगों की हत्या, सरकार ने लगाया गया कर्फ्यू

5 people of same family died हादसा अखंडनगर थाना क्षेत्र के भेलारा गांव के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां कंस्ट्रक्शन कार्य में लगे डंपर को तेज रफ्तार कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवों को पीएम के लिए भेज दिया।

Read More: 7th pay commission: चाहे कुछ भी कर लो नहीं बढ़ेगा महंगाई भत्ता! सरकारी कर्मचारियों का प्रदर्शन लगातार जारी

मिली जानकारीके अनुसार, सभी मृतक एक ही परिवार के है। बताया जा रहा है कि बिहार के सासाराम के रहने वाले सलीम का साढ़े तीन महीने का बेटे का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। जिसके बाद परिवार उन्हें इलाज के लिए दिल्ली AIMS लेकर गए थे। जिसके बाद परिवार वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उनका बेटा दम तोड़ दिया। कुछ देर बाद ही कार में सवार पांच लोग हादसे का शिकार हो गए और सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक