“10 हजार की साड़ी पहन फ्री में #$# दिखाती है”… बात-बात पर गाली बकने वाले BDO साहेब के बिगड़े बोल

दरअसल अलीनगर के बीडीओ रघुवर प्रसाद स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के लिए महिलाओं के सामने ही महिलाओं को गंदी-गंदी गालियां देते दिखाई दिए। उनकी अभद्र भाषा सुनकर वहां मौजूद महिलाएं शर्म से पानी पानी हो गईं और पुरुष भी नजरें चुराने लगे।

“10 हजार की साड़ी पहन फ्री में #$# दिखाती है”… बात-बात पर गाली बकने वाले BDO साहेब के बिगड़े बोल

alinagar bdo abusive language on camera

Modified Date: November 29, 2022 / 06:47 pm IST
Published Date: June 3, 2022 5:42 pm IST

alinagar bdo abusive language on camera: दरभंगा: अलीनगर के बीडीओ रघुवर प्रसाद के मन में महिलाओं के प्रति इतनी गंदगी भरी है कि वह महिलाओं के सामने ही स्वच्छता की मीटिंग में महिला समाज को गालियां सुनाते हुए सफाई का पाठ पढ़ा रहे हैं। यहां कुछ बदजुबान अधिकारियों के बल पर बिहार सरकार ‘स्वच्छ गांव’ अभियान चला रही है।

दरअसल अलीनगर के बीडीओ रघुवर प्रसाद स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के लिए महिलाओं के सामने ही महिलाओं को गंदी-गंदी गालियां देते दिखाई दिए। उनकी अभद्र भाषा सुनकर वहां मौजूद महिलाएं शर्म से पानी पानी हो गईं और पुरुष भी नजरें चुराने लगे। बीते गुरुवार हो हुए इस वाकये का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद बीडीओ की हर खरी खोटी सुनाया जा रहा है।

read more: महाराष्ट्र : हत्या के आरोपी ने किया हमला, पुलिसकर्मी ने बचाव में चलाई गोली

 ⁠

बात-बात पर गाली बकते हैं बीडीओ साहेब

alinagar bdo abusive language on camera: वायरल वीडियो में दिख रहा है कि अलीनगर के बीडीओ रघुवर प्रसाद स्वच्छ गांव अभियान के लिए प्रखंड परिसर में स्वच्छता कर्मियों और ग्रामीणों की मीटिंग ले रहे हैं। इस मीटिंग में स्वच्छता कर्मी और ग्रामीण शामिल हैं। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं हैं। मीटिंग में सबसे पहले बीडीओ साहब ये समझाते हैं कि स्वच्छता जागरुकता रैली निकालनी है। उसके बाद वे कहते हैं कि वार्ड नंबर 15 में चलिए। रैली में सिर्फ 2 लोगों से काम नहीं चलेगा। भीड़ जुटानी होगी।

read more: Samrat Prithviraj Tax Free : मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री हुई सम्राट पृथ्वीराज फिल्म | सीएम ने की घोषणा

उसके बाद बीडीओ साहब महिलाओं को गंदी-गंदी गालियां देनी शुरू कर देते हैं। कहते हैं- ’10 हजार की साड़ी पहनकर…रोड पर दिखाती है फ्री में। सब दुष्ट है, समाज का कोढ़ है।’ उनकी भद्दी-भद्दी गालियां सुनकर वहां मौजूद महिलाएं शर्मसार हो जाती हैं। न सिर्फ महिलाएं बल्कि पुरुष भी नजरें चुरा लेते हैं। अब इस गालीबाज बीडीओ की इस मीटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसको लेकर लोगों में गुस्सा है और बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com