आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत, मचा हड़कंप, CM ने 4-4 लाख रुपए मुआवजा राशि देने का किया ऐलान

lightning strikes : बिहार के छह जिलों में बुधवार देर शाम से बृहस्पतिवार तक वज्रपात की चपेट में आकर 11 लोगों की मौत हो गयी ।

  •  
  • Publish Date - July 28, 2022 / 09:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 AM IST

पटना। lightning strikes : बिहार के छह जिलों में बुधवार देर शाम से बृहस्पतिवार तक वज्रपात की चपेट में आकर 11 लोगों की मौत हो गयी । बुधवार की कल देर शाम से आज तक वज्रपात की चपेट में आकर कैमूर एवं गया जिलों में तीन-तीन, नवादा जिले में दो, रोहतास, बक्सर एवं बांका जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी है ।

Read more : भारी बारिश ने मचाई तबाही, कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालत, बड़ी संख्या में मकान क्षतिग्रस्त

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कुमार ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं।

Read more : “एयरपोर्ट के अंदर बम है, हमारी बात नहीं मानी तो उड़ा देंगे” खबर मिलते ही यात्रियों में मचा हड़कंप 

मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें तथा वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि लोग खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।