PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment Date: किसानों को आज मिलेगा महाशिवरात्रि की सौगात, पीएम मोदी जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त

PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment Date: किसानों को आज मिलेगा महाशिवरात्रि की सौगात, पीएम मोदी जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त

  •  
  • Publish Date - February 24, 2025 / 08:27 AM IST,
    Updated On - February 24, 2025 / 08:27 AM IST

PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment Date: किसानों को आज मिलेगा महाशिवरात्रि की सौगात / Image Source: Symbolic

HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी आज किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त ट्रांसफर करेंगे
  • हर चार महीने में 2,000 रुपये की किश्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है
  • इस योजना से किसानों को आर्थिक स्थिरता मिलती है

नई दिल्ली: PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment Date देशभर के किसानों के लिए आज बड़ा दिन है। जी हां पीएम मोदी आज किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त ट्रांसफर करेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी आज बिहार के भागलपुर दौरे पर हैं और यहीं से ही वो किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करेंगे। बता दें कि किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में 2000 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं, ये राशि साल में तीन बार भुगतान किया जाता है।

Read More: CG Congress Controversy : छत्तीसगढ़ कांग्रेस में अंदरूनी कलह जारी, विवाद सुलझाने कमेटी का दौरा आज, जांच के बाद पीसीसी को देंगे रिपोर्ट, जानें पूरा मामला

PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment Date प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत सभी भूमि धारक किसान परिवारों को सालाना 6,000 रुपए की फाइनेंशियल मदद की जाती है। यह सहायता 2,000 रुपए की तीन समान किश्तों में सालाना दी जाती है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को हर चार महीने में 2,000 रुपए की किश्त उनके बैंक खातों में सीधे जमा की जाती है।

Read More: CG Assembly Budget Session 2025 : कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, छग विधानसभा के बजट सत्र में सरकार को इन मुद्दों पर घेरने बनाएगी रणनीति

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के फायदे

  • सभी पात्र किसानों को फाइनेंशियल मदद की जाती है।
  • डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के जरिये (DBT) पैसे ट्रांसफर किये जाते हैं।
  • किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में मदद मिलती है। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे के दौरान लाखों किसानों को इस योजना का फायदा मिलेगा। यह योजना किसानों को फाइनेंशियल स्थिरता देने के मकसद से शुरू की गई थी। अब तक करोड़ों किसान इससे फायदा हो चुका है।

किसे मिलता है ​पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें पूरी करना जरूरी है।
  • किसान सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
  • अगर कोई इनकम टैक्स भरता है, तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • परिवार में केवल एक सदस्य को ही इस योजना का फायदा मिलेगा।
  • अगर ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं कराई गई, तो किश्त अटक सकती है।

Read More: Global Investors Summit 2025 : MP में PM मोदी, आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का करेंगे शुभारंभ, भोपाल में सजेगा इंडस्ट्री लीडर्स का महामंच

कैसे चेक करें किश्त का स्टेटस?

  • यदि आप देखना चाहते हैं कि आपकी किश्त आई है या नहीं, तो PM Kisan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं।
  • वेबसाइट खोलें और ‘किसान कॉर्नर’ पर जाएं।
  • ‘बेनिफिशियरी स्टेटस’ पर क्लिक करें।
  • अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर डालें।
  • ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
  • अब आपकी किश्त की पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी।
  • समस्या आने पर कहां करें संपर्क?
  • अगर किसानों को कोई परेशानी हो रही है, तो वे PM Kisan Yojana हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
  • 155261 या 1800115526 (टोल-फ्री)
  • 011-23381092
  • ईमेल: pmkisan-ict@gov.in

Read More: CG Legislative Assembly Budget session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से, राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी शुरुआत, इतने दिनों तक चलेगी कार्यवाही

पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त कब ट्रांसफर होगी?

पीएम मोदी आज 2 मार्च 2025 को बिहार के भागलपुर दौरे पर किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त ट्रांसफर करेंगे।

पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ किसे मिलता है?

पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ उन किसानों को मिलता है जो सरकारी नौकरी में नहीं होते, आयकर नहीं भरते और ई-केवाईसी करवा चुके होते हैं।

कैसे चेक करें अपनी पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त का स्टेटस?

आप PM Kisan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 'किसान कॉर्नर' में 'बेनिफिशियरी स्टेटस' पर क्लिक करके अपना आधार या मोबाइल नंबर डालकर किश्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

क्या पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उन किसानों को मिलता है जो टैक्स भरते हैं?

नहीं, जो किसान आयकर भरते हैं, उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलता।

अगर किश्त में कोई समस्या आ रही है तो किससे संपर्क करें?

यदि किसानों को कोई समस्या हो रही है, तो वे PM Kisan Yojana हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 (टोल-फ्री) पर संपर्क कर सकते हैं।