CG Legislative Assembly Budget session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से, राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी शुरुआत, इतने दिनों तक चलेगी कार्यवाही

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से, Budget session of Chhattisgarh Assembly starts today, Read full News in hindi

  •  
  • Publish Date - February 24, 2025 / 07:01 AM IST,
    Updated On - February 24, 2025 / 12:16 PM IST

CG Assembly Winter session. Image Credit- CG Vidhan Sabha

HIGHLIGHTS
  • 3 मार्च 2025 को बजट पेश करेंगे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
  • इस बजट सत्र में आयोजित की जाएंगी कुल 17 बैठकें
  • बजट सत्र में लगाए गए हैं 2 हजार से ज्यादा सवाल

रायपुरः CG Legislative Assembly Budget session छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी यानी आज से शुरू हो रहा है, जो 21 मार्च तक चलेगा। सोमवार को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इस सत्र में 17 बैठकें होंगी। विष्णुदेव साय सरकार इसी सत्र में अपना दूसरा बजट पेश करेगी। सत्र के दौरान 3 मार्च को वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे। इससे पहले 9 फरवरी 2024 को पहला बजट पेश किया गया था। बजट सत्र में 2 हजार से ज्यादा सवाल लगाए गए है।

Read More : CG Panchayat Chunav 2025 3rd Phase Result: 147 में 100 से ज्यादा सीटों पर भाजपा का जलवा.. अध्यक्ष पद को लेकर बीजेपी विधायक ने किया बड़ा दावा

CG Legislative Assembly Budget session रविवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने बजट सत्र की जानकारी देते हुए बताया कि 24 फरवरी से 21 मार्च तक के सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। पहले दिन सोमवार 24 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। 25 फरवरी को साल 2024-25 के तीसरे अनुपूरक बजट की मांगों पर चर्चा होगी। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि की छुट्टी होगी। इसके बाद हर शनिवार-रविवार को छुट्टी होगी। बाकी दिन विधायकों के सवालों पर चर्चा होगी। 13 मार्च से लेकर 16 मार्च तक छुट्टी और होली के त्योहार की वजह से विधानसभा की कार्रवाई नहीं होगी। 17 मार्च से दोबारा सदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 21 मार्च तक चलेगी।

Read More : Shukra Gochar 2025: शुक्र गोचर से इन राशि वालों के शुरू होने वाले हैं बुरे दिन, एक गलती से तबाह हो जाएगी उम्र भर की कमाई, जानिए आपकी राशि में क्या है?

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र कब शुरू हो रहा है?

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी 2025 को शुरू हो रहा है।

2025 के बजट सत्र में कितनी बैठकें होंगी?

इस बजट सत्र में कुल 17 बैठकें आयोजित की जाएंगी।

राज्यपाल का अभिभाषण कब होगा?

राज्यपाल का अभिभाषण 24 फरवरी 2025 को होगा।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी कब बजट पेश करेंगे?

वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च 2025 को बजट पेश करेंगे।

बजट सत्र के दौरान किस तारीख को छुट्टी होगी?

महाशिवरात्रि के कारण 26 फरवरी 2025 को छुट्टी होगी। साथ ही, 13 से 16 मार्च तक होली की छुट्टी रहेगी।