बिहार : कटिहार में कार और ट्रैक्टर की टक्कर में आठ लोगों की मौत, दो अन्य घायल

बिहार : कटिहार में कार और ट्रैक्टर की टक्कर में आठ लोगों की मौत, दो अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - May 6, 2025 / 08:53 PM IST,
    Updated On - May 6, 2025 / 11:54 PM IST

Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo

कटिहार (बिहार), छह मई (भाषा) बिहार के कटिहार जिले में मंगलवार तड़के एक कार और ट्रैक्टर के बीच टक्कर होने से आठ लोगों की मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा समेली प्रखंड में उस दौरान हुआ जब कार सवार लोग एक शादी समारोह से सुपौल स्थित अपने घर लौट रहे थे।

कटिहार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वैभव शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘समेली प्रखंड कार्यालय के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर कार की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति घायल हो गए।’’

उन्होंने बताया कि मरने वालों में सभी पुरुष थे।

शर्मा ने बताया कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हादसे के शिकार लोगों को नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

उन्होंने बताया कि दो घायलों का उपचार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना में मारे गए लोगों के प्रति दु‍ख जताया।

उन्होंने कहा, ‘‘उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं।’’

कुमार ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि दोनों घायलों को उचित इलाज दिया जाए।

भाषा प्रीति रंजन

रंजन