Bihar Exit Poll Results: बिहार में बनेगी तेजस्वी यादव की सरकार! इस एग्जिट पोल के नतीजे देख सभी हैरान..देखें

Bihar Exit Poll Results 2025: बिहार चुनाव को लेकर Journo Mirror के आए एग्जिट पोल ने सभी को चौंका दिया है। यह अब तक आए एग्जिट पोल में सबसे अलग है, इस एग्जिट पोल ने बिहार महागठबंधन की सरकार बनाते हुए दिखाया है।

Bihar Exit Poll Results: बिहार में बनेगी तेजस्वी यादव की सरकार! इस एग्जिट पोल के नतीजे देख सभी हैरान..देखें

Bihar Election Exit Poll Result 2025, image source: ibc24

Modified Date: November 11, 2025 / 08:42 pm IST
Published Date: November 11, 2025 8:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • Journo Mirror के आए एग्जिट पोल ने सभी को चौंका दिया
  • P-Marq के एग्जिट पोल में जन सुराज को 1-4 सीट
  • JVC के एग्जिट पोल में NDA को 135-150 सीट
  • TIF रिसर्च का एग्जिट पोल महागठबंधन को 76-95 सीट

Bihar Election Exit Poll Result 2025: बिहार में मतदान के बाद एग्जिट पोल के नतीजों का इंतजार भी खत्म हो गया है। बिहार चुनाव के लिए एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। ज्यादातर नतीजे एनडीए के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं बिहार चुनाव को लेकर Journo Mirror के एग्जिट पोल ने सभी को हैरान कर दिया है। इस पोल ने महागठबंधन को 130-140 सीटें दी है जो कि सबसे अलग है।

बिहार चुनाव को लेकर Journo Mirror के आए एग्जिट पोल ने सभी को चौंका दिया है। यह अब तक आए एग्जिट पोल में सबसे अलग है, इस एग्जिट पोल ने बिहार महागठबंधन की सरकार बनाते हुए दिखाया है। जहां महागठबंधन को 13-140 सीट, एनडीए को 100-110 सीट और अन्य को 3-7 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है।

P-Marq के एग्जिट पोल में जन सुराज को 1-4 सीट

बिहार चुनाव को लेकर P-Marq के एग्जिट पोल में एनडीए को 142-162 सीट, महागठबंधन को 80-98 सीट, जन सुराज पार्टी (जेएसपी) को 1-4 और अन्य को 0-3 सीट मिलने का अनुमान है।

 ⁠

Peoples Insight के एग्जिट पोल में महागठबंधन को 87-102 सीट

बिहार चुनाव में Peoples Insight के एग्जिट पोल में एनडीए को 133-148 सीट मिल रही हैं। वहीं अगर एनडीए में पार्टी वाइज सीटों के देखा जाए तो बीजेपी को 68-72, जदयू को 55-60 सीट, लोजपा R से 9-12, हम को 1-2 और आरएलएम को 0-2 सीट मिलने का अनुमान है। इसके साथ ही इस एग्जिट पोल में महागठबंधन को 87-102 सीट मिलने का अनुमान है। जिसमें राजद को 65-72, कांग्रेस को 9-13, लेफ्ट को 11-14 और वीआईपी को 2-3 सीट का अनुमान है।

Matrize IANS के एग्जिट पोल में किस पार्टी को कितनी सीट

बिहार चुनाव में Matrize IANS के एग्जिट पोल में एनडीए को 147-167 सीट मिल रही हैं। वहीं अगर एनडीए में पार्टी वाइज सीटों के देखा जाए तो बीजेपी को 65-73, जदयू को 67-75 सीट, लोजपा R से 7-9, हम को 4-5 और आरएलम को 1-2 सीट मिलने का अनुमान है। इसके साथ ही इस एग्जिट पोल में महागठबंधन को 70-90 सीट मिलने का अनुमान है। जिसमें राजद को 53-58, कांग्रेस को 10-12, लेफ्ट को 9-14 और 1-14 सीट का अनुमान है।

JVC के एग्जिट पोल में NDA को 135-150 सीट

बिहार चुनाव को लेकर JVC के एग्जिट पोल में NDA को 135-150 सीट, महागठबंधन को 88-103 सीट और अन्य को 3-6 सीट मिलने का अनुमान है।

TIF रिसर्च का एग्जिट पोल महागठबंधन को 76-95 सीट

बिहार चुनाव को लेकर TIF रिसर्च का एग्जिट पोल भी सामने आया है। इस एग्जिट पोल में NDA को 145-163 सीट, महागठबंधन को 76-95 सीट और अन्य को 3-6 सीट मिलने का अनुमान है।

Bihar Exit Poll Live: बिहार चुनाव के एग्जिट पोल में एनडीए को 156-170 सीट का अनुमान

बिहार चुनाव को लेकर अभी तक आए सभी एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनती हुई दिख रही है। एनडीए को 156-170 सीट और महागठबंधन को 68-80 और अन्य को 5-6 सीट मिलने का अनुमान है।

इन्हे भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com