Bihar Exit Poll Results: बिहार में बनेगी तेजस्वी यादव की सरकार! इस एग्जिट पोल के नतीजे देख सभी हैरान..देखें
Bihar Exit Poll Results 2025: बिहार चुनाव को लेकर Journo Mirror के आए एग्जिट पोल ने सभी को चौंका दिया है। यह अब तक आए एग्जिट पोल में सबसे अलग है, इस एग्जिट पोल ने बिहार महागठबंधन की सरकार बनाते हुए दिखाया है।
Bihar Election Exit Poll Result 2025, image source: ibc24
- Journo Mirror के आए एग्जिट पोल ने सभी को चौंका दिया
- P-Marq के एग्जिट पोल में जन सुराज को 1-4 सीट
- JVC के एग्जिट पोल में NDA को 135-150 सीट
- TIF रिसर्च का एग्जिट पोल महागठबंधन को 76-95 सीट
Bihar Election Exit Poll Result 2025: बिहार में मतदान के बाद एग्जिट पोल के नतीजों का इंतजार भी खत्म हो गया है। बिहार चुनाव के लिए एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। ज्यादातर नतीजे एनडीए के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं बिहार चुनाव को लेकर Journo Mirror के एग्जिट पोल ने सभी को हैरान कर दिया है। इस पोल ने महागठबंधन को 130-140 सीटें दी है जो कि सबसे अलग है।
बिहार चुनाव को लेकर Journo Mirror के आए एग्जिट पोल ने सभी को चौंका दिया है। यह अब तक आए एग्जिट पोल में सबसे अलग है, इस एग्जिट पोल ने बिहार महागठबंधन की सरकार बनाते हुए दिखाया है। जहां महागठबंधन को 13-140 सीट, एनडीए को 100-110 सीट और अन्य को 3-7 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है।
P-Marq के एग्जिट पोल में जन सुराज को 1-4 सीट
बिहार चुनाव को लेकर P-Marq के एग्जिट पोल में एनडीए को 142-162 सीट, महागठबंधन को 80-98 सीट, जन सुराज पार्टी (जेएसपी) को 1-4 और अन्य को 0-3 सीट मिलने का अनुमान है।
Peoples Insight के एग्जिट पोल में महागठबंधन को 87-102 सीट
बिहार चुनाव में Peoples Insight के एग्जिट पोल में एनडीए को 133-148 सीट मिल रही हैं। वहीं अगर एनडीए में पार्टी वाइज सीटों के देखा जाए तो बीजेपी को 68-72, जदयू को 55-60 सीट, लोजपा R से 9-12, हम को 1-2 और आरएलएम को 0-2 सीट मिलने का अनुमान है। इसके साथ ही इस एग्जिट पोल में महागठबंधन को 87-102 सीट मिलने का अनुमान है। जिसमें राजद को 65-72, कांग्रेस को 9-13, लेफ्ट को 11-14 और वीआईपी को 2-3 सीट का अनुमान है।
Matrize IANS के एग्जिट पोल में किस पार्टी को कितनी सीट
बिहार चुनाव में Matrize IANS के एग्जिट पोल में एनडीए को 147-167 सीट मिल रही हैं। वहीं अगर एनडीए में पार्टी वाइज सीटों के देखा जाए तो बीजेपी को 65-73, जदयू को 67-75 सीट, लोजपा R से 7-9, हम को 4-5 और आरएलम को 1-2 सीट मिलने का अनुमान है। इसके साथ ही इस एग्जिट पोल में महागठबंधन को 70-90 सीट मिलने का अनुमान है। जिसमें राजद को 53-58, कांग्रेस को 10-12, लेफ्ट को 9-14 और 1-14 सीट का अनुमान है।
JVC के एग्जिट पोल में NDA को 135-150 सीट
बिहार चुनाव को लेकर JVC के एग्जिट पोल में NDA को 135-150 सीट, महागठबंधन को 88-103 सीट और अन्य को 3-6 सीट मिलने का अनुमान है।
TIF रिसर्च का एग्जिट पोल महागठबंधन को 76-95 सीट
बिहार चुनाव को लेकर TIF रिसर्च का एग्जिट पोल भी सामने आया है। इस एग्जिट पोल में NDA को 145-163 सीट, महागठबंधन को 76-95 सीट और अन्य को 3-6 सीट मिलने का अनुमान है।
Bihar Exit Poll Live: बिहार चुनाव के एग्जिट पोल में एनडीए को 156-170 सीट का अनुमान
बिहार चुनाव को लेकर अभी तक आए सभी एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनती हुई दिख रही है। एनडीए को 156-170 सीट और महागठबंधन को 68-80 और अन्य को 5-6 सीट मिलने का अनुमान है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Mukesh Chandrakar Murder Case: पीड़ित पक्ष के वकील ने किया पुरजोर विरोध, हाईकोर्ट में आरोपी की जमानत याचिका खारिज
- CG News: छत्तीसगढ़ के 10 हजार से अधिक युवाओं को मिलेंगे रोजगार, अहमदाबाद इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में मिले 33 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव
- Moradabad News: व्यापारी के घर फायरिंग करने वाले दो शातिर बदमाश मुठभेड़ में ढेर, ASP को भी लगी गोली
- Delhi Blast Effect on Pakistan: दिल्ली धमाके से दहला पाकिस्तान! बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, LoC से दूर रहने की चेतावनी
- Bijapur News: लाल आतंक पर एक और बड़ा प्रहार! मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर की पत्नी मुठभेड़ में ढेर, मद्देड़ एरिया कमेटी का इंचार्ज भी मारा गया

Facebook



