बिहार सरकार चारा घोटाला आरोपियों की संपत्तियां जब्त कर उन स्थानों पर स्कूल बनाएगी: सम्राट

बिहार सरकार चारा घोटाला आरोपियों की संपत्तियां जब्त कर उन स्थानों पर स्कूल बनाएगी: सम्राट

  •  
  • Publish Date - December 13, 2025 / 09:27 PM IST,
    Updated On - December 13, 2025 / 09:27 PM IST

पटना, 13 दिसंबर (भाषा) बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार चारा घोटाला मामले में आरोपियों की संपत्तियां जब्त कर उन स्थानों पर स्कूल खोलेगी। चौधरी ने शुक्रवार को एक सम्मेलन में कहा था कि राज्य सरकार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद की संपत्तियों पर स्कूल खोलने की योजना बना रही है।

गृह मंत्री चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री का नाम लिए बिना शनिवार को पत्रकारों से कहा, “न्यायपालिका पहले ही तय कर चुकी है कि चारा घोटाला मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार उनकी (लालू की)संपत्तियों पर स्कूल खोलेगी।”

लालू प्रसाद को चारा घोटाला के कई मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है जबकि कुछ अन्य मामलों में सुनवाई लंबित है या अपील के अधीन है।

चौधरी ने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार ने अतीत में भ्रष्ट अधिकारियों की जब्त संपत्तियों को स्कूलों में परिवर्तित किया था, जिनमें पुलिस एक पूर्व महानिदेशक भी शामिल थे।”

बिहार सरकार ने विशेष न्यायालय अधिनियम, 2009 के तहत पूर्व डीजीपी नारायण मिश्रा की संपत्ति को जब्त कर उसे स्कूल में परिवर्तित कर दिया था।

गृह मंत्री संभवतः 2012 के इस मामले का जिक्र कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार द्वारा लागू किया गया विशेष न्यायालय अधिनियम, 2009 इस बात का परिणाम है कि सरकार भ्रष्ट अधिकारियों की संपत्तियों को जब्त करके उन्हें जनहितकारी सुविधाओं में परिवर्तित करेगी।

इस अधिनियम के तहत सार्वजनिक पदों पर व्याप्त भ्रष्टाचार से निपटने के लिए विशेष न्यायाधिकरणों की व्यवस्था कर भ्रष्टाचार के मामलों की त्वरित सुनवाई और संपत्ति की जब्ती की अनुमति दी गई थी।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन