बिहार : उत्तर कोयल जलाशय, मंडई वीयर और ताजपुर-बख्तियारपुर गंगा पुल कार्य में तेजी लाने के निर्देश
बिहार : उत्तर कोयल जलाशय, मंडई वीयर और ताजपुर-बख्तियारपुर गंगा पुल कार्य में तेजी लाने के निर्देश
पटना, 22 दिसंबर (भाषा) बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सोमवार को जल संसाधन विभाग और पथ निर्माण विभाग की महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्यों की प्रगति की बारीकी से जांच की और अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर काम पूरा करने के कड़े निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में 1,367.61 करोड़ रुपए की उत्तर कोयल जलाशय परियोजना की प्रगति की जानकारी साझा की गई। अधिकारियों ने बताया कि राइट मेन कैनाल (आरएमसी) क्षेत्र में 1,170 विद्युत पोल और 18 ट्रांसफॉर्मरों का सफलतापूर्वक स्थानांतरण कर लिया गया है।
मुख्य सचिव ने मंडई वीयर तथा उससे जुड़ी दायां और बायां मुख्य नहर प्रणाली की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि भू-अर्जन का कार्य बिना किसी बाधा के निरंतर चलता रहना चाहिए।
बैठक में यह भी बताया गया कि गंगा नदी पर ताजपुर से बख्तियारपुर को जोड़ने वाले 1,822 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित हो रहे ग्रीनफील्ड पुल का लगभग 65 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग-31 (करजन, बख्तियारपुर) को राष्ट्रीय राजमार्ग-28 (ताजपुर) से जोड़ेगा।
भाषा कैलाश मनीषा वैभव
वैभव

Facebook



