संतरी ने जज पर तान दी रायफल, अभद्र भाषा का किया उपयोग, मामला दर्ज

दो फरवरी (भाषा) खगड़िया जिले के एक न्यायाधीश ने होमगार्ड के एक जवान (संतरी) के खिलाफ कथित रूप से उनपर रायफल तानने और अभद्र भाषा का उपयोग करने को लेकर मुफ्फसिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

  •  
  • Publish Date - February 2, 2022 / 06:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

gun point

खगड़िया (बिहार), दो फरवरी (भाषा) खगड़िया जिले के एक न्यायाधीश ने होमगार्ड के एक जवान (संतरी) के खिलाफ कथित रूप से उनपर रायफल तानने और अभद्र भाषा का उपयोग करने को लेकर मुफ्फसिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बुधवार को बताया कि परिवार अदालत के न्यायाधीश राजकुमार ने संतरी वीरेंद्र सिंह के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी।

उन्होंने कहा, ‘‘न्यायाधीश ने अपनी शिकायत में कहा है कि सुबह की सैर से लौटने पर उन्होंने संतरी को गेट पर मौजूद न होकर इधर-उधर घूमता हुआ देखा।’’ शिकायत के अनुसार, न्यायाधीश ने जब संतरी को टोका तो उसने गुस्से में अभद्र भाषा का उपयोग किया और कहा कि गेट खोलना उसका काम नहीं है और वह गोली मार देगा।

read more: Bhopal : आज शाम BJP विधायकों की बड़ी बैठक | Congress ने बैठक को बताया अलोकतांत्रिक

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘पुलिस की टीम को तत्काल न्यायाधीश के आवास पर भेजा गया। संतरी जमीन पर पड़ा हुआ था और उसके शरीर पर चोट के निशान थे। पूछताछ करने पर वह केवल कुछ शब्द ही बोल सका जिससे लगता है कि उसकी पिटाई की गई है।’’ उन्होंने बताया कि घायल संतरी को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।

read more: ओडिशा सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप में आईएएस अधिकारी को बर्खास्त किया

खगड़िया के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया, ‘‘घायल संतरी बयान दर्ज कराने की स्थिति में नहीं था, इस कारण उसका बयान दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। समिति की रिपोर्ट के आधार पर हम मामले में आगे की कार्रवाई करेंगे।’’