पटना, पांच फरवरी (भाषा) बिहार के भोजपुर जिले में उत्पाद कार्यालय में तैनात प्रधान लिपिक और निबंधन कार्यालय के निम्नवर्गीय लिपिक को कार्य में अनियमितताओं के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरा स्थित सहायक आयुक्त मद्यनिषेध और आरा स्थित जिला अवर निबंधक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक बयान के अनुसार, आयुक्त रजनीश कुमार सिंह द्वारा भोजपुर जिले के मद्यनिषेध कार्यालय और जिला निबंधन कार्यालय में किये गये औचक निरीक्षण में पायी गयी गंभीर अनियमितताओं के कारण प्रधान लिपिक राम स्वार्थ प्रसाद व निम्नवर्गीय लिपिक अमित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
इसके अलावा सहायक आयुक्त मद्यनिषेध तथा जिला अवर निबंधक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बयान के अनुसार, आयुक्त द्वारा मांगे गयी जानकारी और रजिस्टर न दिखा पाने के कारण प्रधान लिपिक को निलंबित कर दिया गया।
वहीं, जिला निबंधन कार्यालय के औचक निरीक्षण में अभिलेखागार में कुछ दस्तावेज जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़े पाये गये और दस्तावेजों की नकल देने की प्रक्रिया में पारदर्शिता का पूर्ण अभाव पाया गया और ड्यूटी पर अनुपस्थित होने के कारण निम्नवर्गीय लिपिक अमित कुमार को निलंबित कर दिया गया।
भाषा अनवर पवनेश जितेंद्र
जितेंद्र