पटना, 11 नवंबर (भाषा) बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार अपराह्न तीन बजे तक 60.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यह जानकारी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़े से मिली।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, अधिकांश जिलों में मतदान शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में जारी है।
जिलावार मतदान प्रतिशत के अनुसार, किशनगंज में अब तक सर्वाधिक 66.10 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि नवादा जिले में सबसे कम 53.17 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
निर्वाचन आयोग के अनुसार जिलों में मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा — पश्चिम चंपारण 61.99 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण 61.92, शिवहर 61.85, सीतामढ़ी 58.32, मधुबनी 55.53, सुपौल 62.06, अररिया 59.80, पूर्णिया 64.22, कटिहार 63.80, भागलपुर 58.37, बांका 63.03, कैमूर (भभुआ) 62.26, रोहतास 55.92, अरवल 58.26, जहानाबाद 58.72, औरंगाबाद 60.59, गया 62.74 और जमुई 63.33 प्रतिशत।
चुनाव अधिकारियों ने बताया कि दोपहर तक मतदान की रफ्तार तेज रही और ग्रामीण इलाकों के साथ शहरी केंद्रों पर भी मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं।
राज्य के 20 जिलों की 122 विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है। इस चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के कई मंत्री, प्रमुख विपक्षी नेता और निर्दलीय उम्मीदवारों की किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो रही है।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रहा है और कहीं से किसी बड़ी गड़बड़ी की सूचना नहीं है। दोनों चरणों के मतदान की गिनती 14 नवंबर को होगी।
भाषा कैलाश
अमित
अमित