Road Accident News: यहां सरपंच और 2 पंचो की दर्दनाक मौत.. पानी से भरे गड्ढे में गिरी कार, ड्राइवर की हालत नाजुक
Road Accident
सासाराम: बिहार के रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में बुधवार रात्रि एक कार के अनियंत्रित होकर पानी भरे खड्ड में गिर जाने से एक मुखिया व दो वार्ड सदस्यों की मौत हो गई जबकि चालक सहित चार अन्य लोग जख्मी हो गए । दिनारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर राम कृष्ण सिंह ने बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है।
Ram Mandir News: अयोध्या में 22 को दीवाली तो यहाँ मनाया गया दशहरा.. किया गया रावण दहन, देखे Video
उन्होंने बताया कि घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम स्थित सदर अस्पताल रेफर किया गया है। दिनारा थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि मृतकों में बीसी कला पंचायत के मुखिया उमेश पासवान (63), वार्ड सदस्य महेश पाल (42) व विपिन गिरी (46) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग अपने गांव से उक्त वाहन में सवार होकर दिनारा की तरफ एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे तभी सेमरी पुल के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर पानी भरे खड्ड में गिर गया।

Facebook



