केंद्रीय जांच एजेंसियां मेरे घर में कार्यालय खोल सकती हैं: तेजस्वी

केंद्रीय जांच एजेंसियां मेरे घर में कार्यालय खोल सकती हैं: तेजस्वी

  •  
  • Publish Date - September 19, 2022 / 10:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 AM IST

पटना, 19 सितंबर (भाषा) बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को एक बार फिर कहा कि “सभी केंद्रीय जांच एजेंसियां सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग उनके आ‍वास पर अपने-अपने कार्यालय खोल सकती हैं।”

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दो दिन पहले आईआरसीटीसी घोटाले में यादव की जमानत रद्द करने की मांग की थी, जिसके बाद उन्होंने यह बात कही है।

यादव ने यह दावा भी किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) “सारी विश्वसनीयता खोकर” अब उन्हें किनारे लगाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है, क्योंकि पार्टी को “2024 के लोकसभा चुनाव में हार का डर” है।

यादव से जब सीबीआई के दिल्ली की एक अदालत का रुख करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैंने पहले भी केंद्रीय जांच एजेंसियों को यह प्रस्ताव दिया था। मैं उन्हें (सीबीआई, ईडी और आईटी) फिर से कह रहा हूं कि वे मेरे घर पर अपना कार्यालय खोल सकते हैं…यह उनके (अधिकारियों) के लिए सुविधाजनक होगा। मैंने हमेशा सीबीआई का सहयोग किया है।”

यह घोटाला भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के दो होटलों का परिचालन ठेका एक निजी कंपनी को देने में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है।

भाषा जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र