पटना, 28 जनवरी (भाषा) बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर जन सुराज पार्टी ने बुधवार को राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। पार्टी के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व अपर पुलिस महानिदेशक जय प्रकाश सिंह ने सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि बिहार में अपराध की रफ्तार राष्ट्रीय औसत से कहीं अधिक है।
पटना स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिंह ने दावा किया कि वर्ष 2015 से 2024 के बीच बिहार में आपराधिक मामलों में 80 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि इसी अवधि में पूरे देश में अपराध केवल 24 प्रतिशत बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि ये आंकड़े इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि बिहार में अपराध नियंत्रण की नीति नाकाम साबित हो रही है और राज्य सरकार जमीनी हकीकत स्वीकारने से बच रही है।
सिंह ने दावा किया कि पिछले 10 वर्षों में बिहार में करीब 80 हजार से एक लाख ऐसे मामले लंबित हैं, जिनमें वारंट जारी हो चुके हैं या कुर्की-जब्ती के आदेश दिए जा चुके हैं, लेकिन अब तक कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी है।
भाषा कैलाश शोभना
शोभना