बिहार में 101 करोड़ रुपये के गबन मामले में पूर्व शाखा प्रबंधक गिरफ्तार

बिहार में 101 करोड़ रुपये के गबन मामले में पूर्व शाखा प्रबंधक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 22, 2025 / 10:34 PM IST,
    Updated On - July 22, 2025 / 10:34 PM IST

पटना, 22 जुलाई (भाषा) बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओडब्ल्यू) ने 101 करोड़ रुपये के गबन मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को एक सहकारी बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई है।

बयान में कहा गया है कि पुलिस ने पटना से शाखा प्रबंधक सईद शाहनवाज़ और उसके दो सहयोगियों शौकत अली और रजनीकांत को गिरफ्तार किया है।

ईओडब्ल्यू द्वारा जारी बयान के अनुसार, “जांच में पता चला है कि शाहनवाज़ ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर तथा बैंक के अन्य कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी खाते खोले और जालसाजी कर सरकारी राशि (जिसमें कर्मचारियों के अंशदान भी शामिल थे) उन खातों में जमा की और धन का गबन किया। वह 1998 से 2023 तक पटना और वैशाली के दो सहकारी बैंकों में तैनात था और इस दौरान कुल 101 करोड़ रुपये की सार्वजनिक धनराशि का गबन किया।”

बयान में यह भी कहा गया है कि इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी धनशोधन कानून के तहत शाहनवाज़ के खिलाफ जांच कर रहा है। आगे की तफ्तीश जारी है।

भाषा नोमान दिलीप

दिलीप