Bhilai Road Accident | Image Credit: IBC24 File
पटना: Gaya Road Accident: बिहार के गया जिले में एक और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां वीरगंज थाना क्षेत्र के दक्षिणगांव पुल के पास स्कॉर्पियो एसयूवी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में गिर गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सहवाजपुर गांव के शशिकांत शर्मा (43), उनकी पत्नी रिंकी देवी (40) और उनके दो बेटे सुमित आनंद (17) व बालकृष्ण (5) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह परिवार बिहार शरीफ से एक श्राद्ध कर्म समारोह से लौट रहा था और उसी दौरान यह हादसा हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही शशिकांत की वृद्ध मां सदमे से बेहोश होकर गिर पड़ीं और उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।
Gaya Road Accident: हादसे के बाद गाड़ी चला रहा ड्राइवर सिंटू किसी तरह गाड़ी से बाहर निकला और मदद के लिए आवाज लगाई। उसकी आवाज सुनकर पास के होटल संचालक ने स्थानीय लोगों और पुलिस को सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और JCB की मदद से गाड़ी को तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और गाड़ी में सवार सभी चार लोगों की मौत हो चुकी थी।
बिहार के वैशाली जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में दुल्हन समेत 4 लोगों की मौके पर हो गई। दरअसल, मंगलवार को वैशाली जिले के महिसौर थाना क्षेत्र के पनसला चौक के पास ये हादसा हुआ है। बराटी थाना क्षेत्र के चकललुआ निवासी दीनानाथ कुमार की शादी के लिए कुछ लोग नवगछिया गए थे शादी समारोह संपन्न होने के बाद सभी कार से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ़्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।