School closed News: 22 अगस्त को सभी सरकारी और निजी स्कूलों में रहेगी छुट्टी, जिला प्रशासन का आदेश जारी

School closed News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शु्क्रवार को गयाजी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान बोधगया के मगध विश्वविद्यालय परिसर में उनकी जनसभा होगी। सभा में करीब 3 लाख लोगों के आने का अनुमान है।

School closed News: 22 अगस्त को सभी सरकारी और निजी स्कूलों में रहेगी छुट्टी, जिला प्रशासन का आदेश जारी

School Closed in Punjab | Photo Credit: IBC24

Modified Date: August 21, 2025 / 10:27 pm IST
Published Date: August 21, 2025 10:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से पत्र जारी
  • पीएम के साथ राज्यपाल और सीएम नीतीश भी रहेंगे मौजूद
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शु्क्रवार को गयाजी दौरा

गयाजी: School closed News, प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर बिहार के गयाजी जिले में 22 अगस्त को सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है। (School closed News) बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शु्क्रवार को गयाजी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान बोधगया के मगध विश्वविद्यालय परिसर में उनकी जनसभा होगी। सभा में करीब 3 लाख लोगों के आने का अनुमान है।

जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से पत्र जारी

इस संबंध में गयाजी के डीएम की पहल पर गुरुवार को जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से पत्र जारी किया गया है। पत्र के माध्यम से जानकारी दी गई है कि 22 अगस्त शुक्रवार को पीएम का गया परिभ्रमण कार्यक्रम है। ऐसे में सुरक्षा कारणों से जिले के सभी स्कूलों में शुक्रवार यानि 22 अगस्त को छुट्टी (School closed News) दे दी गई है। इस दौरान जिले के सभी छोटे-बड़े मार्गों से हजारों की संख्या में वाहनों की आवाजाही हो सकती है। सुचारू रूप से यातायात की समस्या पैदा हो सकती है।

पीएम के साथ राज्यपाल और सीएम नीतीश भी रहेंगे मौजूद

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई नेता मौजूद रहेंगे। गयाजी एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक पूरे दिन भर वीआईपी मूवमेंट रहेगा। पीएम नरेंद्र मोदी के शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे विशेष विमान से गयाजी एयरपोर्ट पहुंचने का कार्यक्रम है। पीएम के स्वागत के लिए राज्यपाल गुरुवार शाम को ही पहुंच गए हैं। राज्यपाल सुबह एयरपोर्ट पर पीएम की अगवानी करेंगे।

 ⁠

read more: Ajinkya Rahane: क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने छोड़ी टीम की कप्तानी, भावुक पोस्ट कर कही ये बात

read more:  पीएम, सीएम को पद से हटाने संबंधी विधेयक का उद्देश्य नीतीश को फिर से पलटने से रोकना है: कन्हैया


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com