Ajinkya Rahane: क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने छोड़ी टीम की कप्तानी, भावुक पोस्ट कर कही ये बात

Cricketer Ajinkya Rahane left the captaincy : 37 वर्षीय आजिंक्य रहाणे के माने तो कप्तान के तौर पर अब किसी नए प्लेयर को निखारा जाना चाहिए। रहाणे ने साफ किया कि वो सिर्फ कप्तानी छोड़ रहे हैं, रिटायर नहीं हो रहे हैं। रहाणे का मुंबई के लिए तीनों फॉर्मेट में बतौर बल्लेबाज खेलना जारी रहेगा।

Ajinkya Rahane: क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने छोड़ी टीम की कप्तानी, भावुक पोस्ट कर कही ये बात

Cricketer Ajinkya Rahane left the captaincy, image source: ajinkyarahane instagram

Modified Date: August 21, 2025 / 06:35 pm IST
Published Date: August 21, 2025 6:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नए लीडर को तैयार करने का सही समय
  • रणजी ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत 15 अक्टूबर से
  • मुंबई टीम का नया कप्तान कौन?

मुंबई: Cricketer Ajinkya Rahane left the captaincy , अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने बड़ा फैसला लेते हुए मुंबई टीम की कप्तानी छोड़ दी है। यह फैसला उन्होंने आगामी घरेलू सीजन से पहले लिया है। 37 वर्षीय आजिंक्य रहाणे के माने तो कप्तान के तौर पर अब किसी नए प्लेयर को निखारा जाना चाहिए। रहाणे ने साफ किया कि वो सिर्फ कप्तानी छोड़ रहे हैं, रिटायर नहीं हो रहे हैं। रहाणे का मुंबई के लिए तीनों फॉर्मेट में बतौर बल्लेबाज खेलना जारी रहेगा।

नए लीडर को तैयार करने का सही समय

इसे लेकर अजिंक्य रहाणे ने X पर लिखा, ‘मुंबई टीम की कप्तानी करना और चैम्पियनशिप जीतना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात रही है। नए घरेलू सत्र से पहले मुझे लगता है कि अब नए लीडर को तैयार करने का सही समय आ चुका है। इसलिए मैंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। मैं बतौर खिलाड़ी पूरी तरह समर्पित रहूंगा और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के साथ और खिताब जीतने की कोशिश करूंगा।’

read more: रियल एस्टेट कंपनी नियोलिव ने मुंबई महानगर क्षेत्र में 17.5 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया

 ⁠

बता दें कि अजिंक्य रहाणे के कप्तान रहते हुए मुंबई ने 7 साल बाद 2023-24 में रणजी ट्रॉफी जीती। तब मुंबई ने खिताबी मुकाबले में विदर्भ को हराया था। मुंबई की टीम ने इसके अलावा अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ईरानी कप (2024-25) और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (2022-23) भी अपने नाम किया था।

रणजी ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत 15 अक्टूबर से

अब फिर से रणजी ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत 15 अक्टूबर से होने जा रही है। इस सीरीज में मुंबई का पहला मैच जम्मू-कश्मीर से होगा। अजिंक्य रहाणे ने अब तक 201 फर्स्ट-क्लास मैचों में 14,000 रन बनाए हैं। रहाणे ने इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी की थी। जहां उन्होंने 13 मैचों में 390 रन बनाए। अब यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या KKR आईपीएल 2026 के लिए उन्हें कप्तान बनाए रखेगी या वहां भी कोई नया चेहरा सामने आएगा।

read more: मुस्लिम महिलाओं की स्थिति में सुधार के लिए बिहार सरकार ने कई कदम उठाये: नीतीश कुमार

मुंबई टीम का नया कप्तान कौन?

अब आगे यह सवाल किया जा रहा है कि मुंबई का अगला कैप्टन कौन होगा? तो बता दें कि टीम के पास श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान जैसे अच्छे खिलाड़ी हैं। यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के साथ काफी व्यस्त रहते हैं, ऐसे में चयनकर्ता अय्यर या सूर्यकुमार को कप्तान बना सकते हैं। क्योंकि श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार ने काफी समय से टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है।

read more:  Dantewada News: छत्तीसगढ़ में महिला से रेप और हत्या की कोशिश, फिर प्राइवेट पार्ट में डाल दी ये चीज 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com