Bihar Cabinet Meeeting : कैबिनेट बैठक में अहम फैसले, PMCH में 4315 पदों पर भर्ती को मंजूरी, 36 एजेंडों पर लगी मुहर

Bihar Cabinet Meeeting : बिहार कैबिनेट की आज बेहद अहम बैठक हुई। इस बैठक में 36 महत्वपूर्ण एजेंडों को कैबिनेट में मंजूरी दी गई है।

Bihar Cabinet Meeeting : कैबिनेट बैठक में अहम फैसले, PMCH में 4315 पदों पर भर्ती को मंजूरी, 36 एजेंडों पर लगी मुहर

Bihar Cabinet Meeeting

Modified Date: August 6, 2024 / 05:57 pm IST
Published Date: August 6, 2024 5:57 pm IST

बिहार : बिहार कैबिनेट की आज बेहद अहम बैठक हुई। इस बैठक में 36 महत्वपूर्ण एजेंडों को कैबिनेट में मंजूरी दी गई है। जिसमें पीएमसीएच में नई पदों पर भर्ती, स्वास्थ्य और परिवहन विभाग में नई नौकरियां देने का फैसला, बालू की अवैध ढुलाई से संबंधित योजनाओं को मंजूरी साथ ही खेल परिसर के लिए जमीन हस्तांतरण शामिल है।

Bihar Cabinet Meeeting : आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली बिहार कैबिनेट बैठक खत्म हुई। बैठक में कई एजेंडों पर चर्चा करने के बाद कैबिनेट ने 36 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली के मानको के अनुरूप पीएमसीएच में 4315 नए पदों का सृजन किया गया है। साथ ही स्वास्थ्य और परिवहन विभाग में नौकरियां देने की बात कही गई है। इसके अलावा बालू की अवैध ढुलाई से संबंधित योजनाओं को मंजूरी दी गई। हस्ताकरघा एवं रेशम निदेशालय का पुनर्गठन किया जाएगा। खेल परिसर के लिए जमीन हस्तांतरित की गई और नियमावलियों में संशोधन किए गए। मुंबई में निवेश आयुक्त कार्यालय खोला जाएगा। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 योजना मद से गैर योजना मद में पैसे दिए जाएंगे।

Read More : Tumhare Hi Rahenge Hum -Stree2 | Shraddha Kapoor | Rajkummar Rao | Sachin-Jigar | Varun | Shilpa | Amitabh

 ⁠

आवास बोर्ड ने खेल विभाग को दिया जमीन

Bihar Cabinet Meeeting कैबिनेट में बिहार अवर सांख्यिकी संवर्ग संशोधन नियमावली 2024 को स्वीकृति मिल गई है। खनन विभाग में नियुक्तियां होंगी। मुख्यालय स्तर पर अपर निदेशक (खनिज विकास) और उपनिदेशक (खनिज विकास) के एक-एक पद पर नियुक्ति की जाएगी। बालू की अवैध धुलाई और खनन की जानकारी देने वालों को इनाम दिया जाएगा। पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग के पास 1.6 एकड़ जमीन आवास बोर्ड ने खेल विभाग को दी है। इसके लिए 48 करोड़ रुपए प्रदान किए गए हैं।

Read More : ब्रिटेन में हिंसक झड़पों के मद्देनजर भारतीय उच्चायोग ने नागरिकों के लिए सुरक्षा परामर्श जारी किया

प्रमोशन एवं सेवा शर्त संवर्ग संशोधन नियमावली को मंजूरी

Bihar Cabinet Meeeting बिहार कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भर्ती, प्रोन्नति और सेवा शर्त के लिए नया नियम बनेगा। बिहार कर्मचारी राज्य बीमा योजना महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती, प्रमोशन एवं सेवा शर्त संवर्ग संशोधन नियमावली 2024 को भी मंजूरी मिली। सड़क हादसे कम करने के लिए गाड़ियों की स्पीड लिमिट तय होगी। इसके लिए परिवहन विभाग को अधिकृत किया गया है। एक कमेटी भी बनाई जाएगी जो स्पीड लिमिट तय करेगी।

मुख्यमंत्री होम स्टे एंड ब्रेकफास्ट प्रोत्साहन योजना

मुख्यमंत्री होम स्टे एंड ब्रेकफास्ट प्रोत्साहन योजना-2024 को मंजूरी दी गई है। कैबिनेट बैठक में नई होम स्टे योजना लाई गई है। जिसके तहत पर्यटकों को ठहरने की अच्छी सुविधा प्रदान किया जाएगा। प्रखंड स्तर पर प्रशासनिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी अब पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी होंगे। उनके साथ प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अतिरिक्त कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में काम करेंगे। अतिरिक्त कार्यपालक पदाधिकारी को कुछ प्रशासनिक अधिकार भी दिए गए हैं।

Read More : साहसी बेटी ने नक्सलियों के हाथ से छीन लिया हथियार! रात के अंधेरे में इस तरह बचाई पिता की जान

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com