मां की शिकायत लेकर थाने पहुंचा मासूम, मामला जानकर आपकी भी भर आएंगी आंखे

Son reached police station to complain about mother: मां की शिकायत लेकर थाने पहुंचा मासूम, मामला जानकर आपकी भी भर आएंगी आंखे

  •  
  • Publish Date - September 14, 2022 / 11:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 12:51 AM IST

Son reached police station to complain about mother: सीतामढ़ी। थाने में रोज कई शिकायतें आती है। लड़ाई-झगड़े मारपीट जैसे मामले रोज देखने को मिलते है। लेकिन बिहार से एक हैरत करने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक बच्चा अपनी ही मां की शिकायत लेकर थाने पहुंचा। कोी भी मां अपने बच्चे को अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करती है। मां बच्चे के बिना नहीं रह सकती तो बच्चा भी मां के बिना नहीं रह सकता। लेकिन एक 8 साल का मासूम अपनी मां के जुल्म से परेशान होकर शिकायत करने पुलिस थाने पहुंचा। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

ये भी पढ़ें- क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस? जानिए आज के दिन का इतिहास और महत्व

रोते रोते बयां की दास्तां

Son reached police station to complain about mother: बिहार के सीतामढ़ी से हैरत करने वाला मामला सामने आया है। के जिसमें मां की पिटाई और खाना नहीं देने की शिकायत लेकर चौखी क्लास में पढ़ने वाला बच्चा नगर थाने में पहुंच गया। यहां उसने रोते हुए पुलिस को अपनी सारी बात सुनाई। मामला सीतामढ़ी शहर के चंद्रिका मार्केट गली का बताया जा रहा है। बच्चे ने रोते हुए पुलिस से मां की शिकायत करते हुए कहा कि, मम्मी खाना नहीं बनाती है। बोलने के बाद भी नहीं बनती और इसी बात को लेकर मारती भी है। अपनी दास्तां बयां करता मासूम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें- बड़ा बस हादसा! अब तक 11 लोगों की मौत, सेना ने शुरू किया बचाव अभियान

पुलिस ने बच्चे को खाना खिलाया

Son reached police station to complain about mother: शिकायत करने थाने पहुंचा मासूम की पुलिस ने पहले पूरी शिकायत सुनी। शिकायत सुनने के बाद उसे चुप कराकर प्यार से खाना खिलाया। उसके बाद बच्चे के परिवार वालों को थाने बुलाया गया। परिजनों को बच्चे को ना मारने की सख्त हिदायत दी गई। बच्चे को भी समझाने के बाद परिजनों के साथ घर भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने परिजनों को हिदायत देते हुए समझाया कि बच्चे को समय से खाना खिलाया करें और उसके साथ मारपीट बिल्कुल ना करें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ताजा खबर