School and College Close Order: बंद रहेंगे सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर्स और आँगनवाड़ी.. जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानें वजह..

प्रधानमंत्री मोदी के जनसभा में उमड़ने वाली संभावित भीड़ और प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए स्कूली बच्चों के सुरक्षा के मद्देनजर डीएम ने यह आदेश दिये।

  •  
  • Publish Date - July 16, 2025 / 10:33 AM IST,
    Updated On - July 16, 2025 / 10:46 AM IST

Collector Issued School and College Close Order || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी के दौरे पर स्कूल-कॉलेज 18 जुलाई को बंद।
  • जिलाधिकारी ने सुरक्षा कारणों से जारी किया बंद का आदेश।
  • ट्रैफिक दबाव और भीड़भाड़ को देखते हुए लिया फैसला।

Collector Issued School and College Close Order: जमुई: बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव प्रस्तावित है। इस प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में कामयाबी हासिल करने सभी दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार राज्य का कई दफे दौरा कर चुके है।

READ ALSO: CG Weather Update Today: प्रदेश में फिर शुरू हुई बारिश, इन इलाकों में जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

कलेक्टर ने जारी किया आदेश

इस बीच पीएम मोदी 18 जुलाई यानी शुक्रवार को जमुई जिले के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस प्रवास के मद्देनजर जिले के कलेक्टर ने 18 जुलाई को जिले के सभी स्कूल, कॉलेज, आंगनवाड़ी और कोचिंग संस्थानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है।

READ MORE: Rape With Student In Bengaluru: छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले दो व्याख्यता और सहयोगी को पुलिस ने किय गिरफ्तार, वीडियो बनाकर कर रहे थे ब्लैकमेल

यह है बंद की वजह

Collector Issued School and College Close Order: बताया जा रहा है कि, प्रधानमंत्री मोदी के जनसभा में उमड़ने वाली संभावित भीड़ और प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए स्कूली बच्चों के सुरक्षा के मद्देनजर डीएम ने यह आदेश दिये। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत यह आदेश जारी करते हुए कहा है कि “प्रधानमंत्री के आगमन पर जनसभा स्थल एवं उसके आसपास भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसके अतिरिक्त जिले के अन्य प्रमुख मार्गों पर भी वाहनों का अत्यधिक दबाव रहेगा।