Collector Issued School and College Close Order || Image- IBC24 News File
Collector Issued School and College Close Order: जमुई: बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव प्रस्तावित है। इस प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में कामयाबी हासिल करने सभी दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार राज्य का कई दफे दौरा कर चुके है।
इस बीच पीएम मोदी 18 जुलाई यानी शुक्रवार को जमुई जिले के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस प्रवास के मद्देनजर जिले के कलेक्टर ने 18 जुलाई को जिले के सभी स्कूल, कॉलेज, आंगनवाड़ी और कोचिंग संस्थानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है।
Collector Issued School and College Close Order: बताया जा रहा है कि, प्रधानमंत्री मोदी के जनसभा में उमड़ने वाली संभावित भीड़ और प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए स्कूली बच्चों के सुरक्षा के मद्देनजर डीएम ने यह आदेश दिये। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत यह आदेश जारी करते हुए कहा है कि “प्रधानमंत्री के आगमन पर जनसभा स्थल एवं उसके आसपास भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसके अतिरिक्त जिले के अन्य प्रमुख मार्गों पर भी वाहनों का अत्यधिक दबाव रहेगा।