JDU Candidate List : JDU ने 16 सीटों के लिए किया उम्मीदवारों का ऐलान, यहां जाने पार्टी ने किन दिग्गजों को उतारा मैदान में

JDU Candidate List : आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में अपने हिस्सों में आई 16 सीटों के लिए JDU ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।

  •  
  • Publish Date - March 24, 2024 / 12:56 PM IST,
    Updated On - March 24, 2024 / 12:56 PM IST

पटना : JDU Candidate List : आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में अपने हिस्सों में आई 16 सीटों के लिए JDU ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। लोकसभा चुनाव को लेकर जो लिस्ट जारी की गई है उसमें भागलपुर संसदीय सीट से अजय कुमार मंडल (मंडल जाति), बांका से गिरधारी यादव (यादव जाति), गोपालगंज से डॉ. आलोक कुमार सुमन (हरिजन), जहानाबाद सीट से चंद्रेश्वर चंद्रवंशी (अति पिछड़ा), झंझारपुर सीट से रामप्रीत मंडल (अतिपिछड़ा) का नाम शामिल है।

JDU Candidate List :  वहीं, कटिहार सीट से दुलालचंद गोस्वामी, मधेपुरा सीट से दिनेशचंद्र यादव, मुंगेर सीट से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, नालंदा सीट से कौशलेंद्र, पूर्णिया से संतोष कुशवाहा, सुपौल से दिलेश्वर कामत, वाल्मीकिनगर से सुनील कुमार (कुशवाहा) को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं शिवहर से लवली आनंद, सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर, सिवान से राजलक्ष्मी कुशवाहा और किशनगंज से मुजाहिद आलम को अपना कैंडिडेट घोषित किया है।

यह भी पढ़ें : CM Dr. Mohan Yadav Targeted Kejriwal : ‘जेल से गैंगस्टर और डॉन चलाते हैं गैंग’, सीएम डॉ मोहन यादव ने केजरीवाल पर साधा निशाना 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp