कश्मीर आतंकी हमला : प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले बिहार में ‘हाई अलर्ट’ घोषित

कश्मीर आतंकी हमला : प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले बिहार में ‘हाई अलर्ट’ घोषित

  •  
  • Publish Date - April 23, 2025 / 03:11 PM IST,
    Updated On - April 23, 2025 / 03:11 PM IST

पटना, 23 अप्रैल (भाषा) कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बृहस्पतिवार को निर्धारित बिहार दौरे से पहले पूरे राज्य में ‘हाई अलर्ट’ घोषित कर दिया गया है।

पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने बताया कि बिहार पुलिस की सभी इकाइयों को अत्यधिक सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।

कुमार ने बुधवार को पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद पूरे बिहार में उच्च सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है।’’

पुलिस महानिदेशक ने यह भी कहा कि एहतियात के तौर पर राजगीर, बोधगया, पटना और कई अन्य स्थानों पर महत्वपूर्ण संस्थानों तथा पर्यटन स्थलों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘उन सभी स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है जहां पर्यटकों की आवाजाही अधिक होती है, जैसे बोधगया में महाबोधि मंदिर परिसर, राजगीर में विश्व शांति स्तूप, पटना में महावीर मंदिर और तख्त श्री हरिमंदिर जी।’’

कुमार ने कहा कि राज्य के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

उन्होंने बताया कि बिहार के सीमावर्ती जिलों और नेपाल से सटे इलाकों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।

कुमार ने कहा, ‘‘सीमावर्ती जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) संयुक्त रूप से गश्त और तलाशी अभियान चला रहे हैं। राज्य की नेपाल के साथ लंबी सीमा लगती है, जिसका उपयोग अकसर अन्य देशों के घुसपैठियों द्वारा भारतीय क्षेत्र में घुसने के लिए किया जाता है। एसएसबी के अधिकारी भी बिहार के सीमावर्ती जिलों में अपनी चौकियों पर कड़ी सतर्कता बरत रहे हैं।’’

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए। इनमें ज़्यादातर पर्यटक थे। मृतकों में दो विदेशी (यूएई और नेपाल से) तथा दो स्थानीय लोग शामिल हैं।

भाषा नेत्रपाल मनीषा

मनीषा