Lightning Deaths Latest News: आसमानी आफत का कहर.. बिजली गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत, इस साल 90 से ज्यादा ने गंवाई है जान

इस साल अप्रैल में राज्य के विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और वज्रपात से जुड़ी घटनाओं में 90 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। बिजली गिरने और वज्रपात से फसलों और घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा था।

Edited By :  
Modified Date: June 17, 2025 / 06:36 AM IST
,
Published Date: June 17, 2025 12:25 am IST
Lightning Deaths Latest News: आसमानी आफत का कहर.. बिजली गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत, इस साल 90 से ज्यादा ने गंवाई है जान
HIGHLIGHTS
  • बक्सर में आकाशीय बिजली से तीन लोगों की मौत।
  • इस साल बक्सर में आकाशीय बिजली से तीन लोगों की मौत।
  • नालंदा में सबसे अधिक 23 लोगों की मौत दर्ज।

Lightning Deaths Latest News: पटना: बिहार के बक्सर जिले में सोमवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Read More: Raipur Tomar Brothers Case: तोमर भाइयों के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फरार चल रहे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार 

घटना आज दोपहर में मुफस्सिल इलाके में हुई। मुफस्सिल के थाना प्रभारी (एसएचओ) शंभू भगत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘सोमवार दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कुछ घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गए।’’ हालांकि, उन्होंने घायलों की संख्या बताने से इनकार कर दिया।

Read Also: शतभिषा नक्षत्र में आज चमकेगा इन राशियों का भाग्य, नौकरी करने रहे जातकों को मिलेगा शुभ समाचार, पूरे होंगे अटके हुए काम

Lightning Deaths Latest News: गौरतलब है कि इस साल अप्रैल में राज्य के विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और वज्रपात से जुड़ी घटनाओं में 90 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। बिजली गिरने और वज्रपात से फसलों और घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा था। अप्रैल में सबसे ज्यादा 23 लोगों की मौत नालंदा जिले में हुई थी।

1. प्रश्न: बक्सर जिले में आकाशीय बिजली से कितने लोगों की मौत हुई?

उत्तर: बक्सर जिले के मुफस्सिल क्षेत्र में सोमवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है।

उत्तर: बक्सर जिले के मुफस्सिल क्षेत्र में सोमवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है।

उत्तर: हाँ, अप्रैल 2025 में बिहार के विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 90 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। इसमें सबसे अधिक 23 मौतें नालंदा जिले में दर्ज की गई थीं।

3. प्रश्न: वज्रपात से और क्या नुकसान हुआ है?

उत्तर: वज्रपात की घटनाओं से केवल जानमाल की हानि नहीं हुई, बल्कि खेतों की फसलें और कई घर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं।