Lightning Deaths Latest News: आसमानी आफत का कहर.. बिजली गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत, इस साल 90 से ज्यादा ने गंवाई है जान
इस साल अप्रैल में राज्य के विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और वज्रपात से जुड़ी घटनाओं में 90 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। बिजली गिरने और वज्रपात से फसलों और घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा था।
Lightning Deaths Latest News || Image- IBC24 News File
- बक्सर में आकाशीय बिजली से तीन लोगों की मौत।
- इस साल बक्सर में आकाशीय बिजली से तीन लोगों की मौत।
- नालंदा में सबसे अधिक 23 लोगों की मौत दर्ज।
Lightning Deaths Latest News: पटना: बिहार के बक्सर जिले में सोमवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
घटना आज दोपहर में मुफस्सिल इलाके में हुई। मुफस्सिल के थाना प्रभारी (एसएचओ) शंभू भगत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘सोमवार दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कुछ घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गए।’’ हालांकि, उन्होंने घायलों की संख्या बताने से इनकार कर दिया।
Lightning Deaths Latest News: गौरतलब है कि इस साल अप्रैल में राज्य के विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और वज्रपात से जुड़ी घटनाओं में 90 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। बिजली गिरने और वज्रपात से फसलों और घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा था। अप्रैल में सबसे ज्यादा 23 लोगों की मौत नालंदा जिले में हुई थी।

Facebook



