Bhatija aur Bua ki Love Story: भतीजे के प्यार में डूबी बुआ, पैसे के लिए अपने ही बेटे के साथ कर डाली ये काम, जानकर पुलिस भी हर गई हैरान

Bhatija aur Bua ki Love Story: भतीजे के प्यार में डूबी बुआ, पैसे के लिए अपने ही बेटे के साथ कर डाली ये काम, जानकर पुलिस भी हर गई हैरान

Bhatija aur Bua ki Love Story: भतीजे के प्यार में डूबी बुआ, पैसे के लिए अपने ही बेटे के साथ कर डाली ये काम, जानकर पुलिस भी हर गई हैरान

Bhatija aur Bua ki Love Story | Photo Credit: IBC24

Modified Date: March 3, 2025 / 03:53 pm IST
Published Date: March 3, 2025 3:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिहार के छपरा में बुआ ने अपने ही बेटे के अपहरण की साजिश रची।
  • फिरौती की मांग 25 लाख रुपये की की गई थी।
  • पुलिस ने बुआ बबीता देवी और उसके भतीजे नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया।

पटना: Bhatija aur Bua ki Love Story ये कहावत सच में बहुत गहरी है। जब इंसान प्यार में होता है, तो वह अक्सर अपनी भावनाओं और दिल की सुनता है, न कि समाज या रिश्ते की सीमाओं को। प्यार में इंसान किसी की सामाजिक स्थिति, जाति या रिश्तेदारियों को नजरअंदाज कर देता है। ऐसा ही एक मामला बिहार से सामने आया है। जहां एक महिला को अपने ही भतीजे से प्यार हो गया। फिर उसने प्यार डूबी इस महिला ने अपने ही बेटे के अपहरण की साजिश रच डाली।

Read More: Mukhyamantri Nagarotthan Yojana: अब तेजी से होगा नगर निगमों का विकास, साय सरकार लाएगी ये नई योजना, वित्त मंत्री चौधरी ने सदन में किया ऐलान 

Bhatija aur Bua ki Love Story मिली जानकारी के अनुसार, मामला छपरा के दिघवारा थाना क्षेत्र का है। जहां अपने भतीजे के प्यार में डूबी बुआ ने अपने ही बेटे के अपहरण करवा दी। साथ ही ससुराल वालों से 25 लाख रुपये के फिरौती की मांग की। अब पुलिस ने बुआ बबीता देवी और उसके भतीजे नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 ⁠

Read More: CG Budget 2025: बजट में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया बड़ा ऐलान, डिजिटल नवाचर को बढ़ावा देने सीएम सुशासन फेलोशिप को किया जाएगा शुरू 

पुलिस के अनुसार, 28 फरवरी को दिघवारा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि राई पट्टी निवासी दीपक कुमार, दिघवारा, के भतीजे आदित्य कुमार, उम्र करीब 13 वर्ष का अपहरण कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज की जांच शुरू कर दी।

Read More: CG Budget Mukhyamantri Mobile Tower Yojana: प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचेगी मोबाइल कनेक्टिविटी, वित्त मंत्री ने किया इस योजना का ऐलान 

पुलिस के अनुसार, लड़के ने फोन पर कहा कि अगर उसके परिवार ने 25 लाख रुपये की फिरौती नहीं दी तो अपहरणकर्ता उसको मार देंगे। पुलिस ने मामले की जांच की और आदित्य कुमार की मां बबीता देवी के ठिकाने के बारे में संदेहास्पद हो गई। ऐसे में जब बबीता को पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ के लिए थाने लाया तो उसने अपहरण की साजिश स्वीकार कर ली।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।