Bhatija aur Bua ki Love Story: भतीजे के प्यार में डूबी बुआ, पैसे के लिए अपने ही बेटे के साथ कर डाली ये काम, जानकर पुलिस भी हर गई हैरान
Bhatija aur Bua ki Love Story: भतीजे के प्यार में डूबी बुआ, पैसे के लिए अपने ही बेटे के साथ कर डाली ये काम, जानकर पुलिस भी हर गई हैरान
Bhatija aur Bua ki Love Story | Photo Credit: IBC24
- बिहार के छपरा में बुआ ने अपने ही बेटे के अपहरण की साजिश रची।
- फिरौती की मांग 25 लाख रुपये की की गई थी।
- पुलिस ने बुआ बबीता देवी और उसके भतीजे नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया।
पटना: Bhatija aur Bua ki Love Story ये कहावत सच में बहुत गहरी है। जब इंसान प्यार में होता है, तो वह अक्सर अपनी भावनाओं और दिल की सुनता है, न कि समाज या रिश्ते की सीमाओं को। प्यार में इंसान किसी की सामाजिक स्थिति, जाति या रिश्तेदारियों को नजरअंदाज कर देता है। ऐसा ही एक मामला बिहार से सामने आया है। जहां एक महिला को अपने ही भतीजे से प्यार हो गया। फिर उसने प्यार डूबी इस महिला ने अपने ही बेटे के अपहरण की साजिश रच डाली।
Bhatija aur Bua ki Love Story मिली जानकारी के अनुसार, मामला छपरा के दिघवारा थाना क्षेत्र का है। जहां अपने भतीजे के प्यार में डूबी बुआ ने अपने ही बेटे के अपहरण करवा दी। साथ ही ससुराल वालों से 25 लाख रुपये के फिरौती की मांग की। अब पुलिस ने बुआ बबीता देवी और उसके भतीजे नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, 28 फरवरी को दिघवारा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि राई पट्टी निवासी दीपक कुमार, दिघवारा, के भतीजे आदित्य कुमार, उम्र करीब 13 वर्ष का अपहरण कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज की जांच शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार, लड़के ने फोन पर कहा कि अगर उसके परिवार ने 25 लाख रुपये की फिरौती नहीं दी तो अपहरणकर्ता उसको मार देंगे। पुलिस ने मामले की जांच की और आदित्य कुमार की मां बबीता देवी के ठिकाने के बारे में संदेहास्पद हो गई। ऐसे में जब बबीता को पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ के लिए थाने लाया तो उसने अपहरण की साजिश स्वीकार कर ली।

Facebook



