संगठित अपराध के खिलाफ वैश्विक प्रयासों की जरूरत: नित्यानंद राय

संगठित अपराध के खिलाफ वैश्विक प्रयासों की जरूरत: नित्यानंद राय

  •  
  • Publish Date - September 29, 2023 / 10:02 PM IST,
    Updated On - September 29, 2023 / 10:02 PM IST

पटना, 29 सितंबर (भाषा) केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शुक्रवार को मानव तस्करी, हथियारों की तस्करी, धन शोधन, नशीले पदार्थों और साइबर अपराध जैसे वैश्विक खतरों के खिलाफ ठोस प्रयासों का आह्वान किया।

राय अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन (यूएनटीओसी) की स्थापना के 20 साल पूरे होने के मौके पर इटली के पलेर्मो में दो दिवसीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राय है कि जब खतरे वैश्विक प्रकृति के हों तो स्थानीय प्रतिक्रिया अपर्याप्त होगी। पूरी दुनिया को एक साथ आना चाहिए।’’

राय ने कहा, ‘‘संगठित अपराध आज एक वैश्विक खतरे का लक्षण है। अपराधों में शामिल लोग तेजी से प्रौद्योगिकी में नवाचारों को अपना रहे हैं। इससे मानव तस्करी, धन शोधन, नशीले पदार्थों का व्यापार, हथियारों की तस्करी और साइबर अपराध जैसी गंभीर चुनौतियां सामने आई हैं।’’

संगठित अपराध को अब अलग करके नहीं देखा जा सकता, यह उल्लेख करते हुए राय ने कहा कि इसे आतंकवादी गतिविधियों के वित्तपोषण के स्रोत के रूप में देखा जाना चाहिए।

एक बयान के अनुसार, राय ने कहा, ‘‘संगठित अपराध नेटवर्क अक्सर आतंकवादी संगठनों के साथ घनिष्ठ संबंध बनाए रखने के लिए जाने जाते हैं।’’

गृह राज्य मंत्री ने कहा, ‘‘भारत वसुधैव कुटुंबकम के अपने दर्शन को ध्यान में रखते हुए, इस समस्या से निपटने में दुनिया की मदद करने के अलावा, अपनी जमीन पर संगठित अपराध के सफाये के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।’’

भाषा आशीष वैभव

वैभव