CM Nitish Kumar Video: मंच में नी​तीश कुमार ने BJP की महिला उम्मीदवार के गले में पहनाई माला, मना करने पर भी नहीं माने

CM Nitish Kumar video viral: नीतीश कुमार ने मुस्कुराते हुए रमा निषाद को माला गले में पहना दी और बोले हाथ में कह रहा है, गजब आदमी है भाई। इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी सीएम पर निशाना साधा है।

  •  
  • Publish Date - October 21, 2025 / 10:08 PM IST,
    Updated On - October 21, 2025 / 10:12 PM IST

CM Nitish Kumar video viral

HIGHLIGHTS
  • नीतीश कुमार ने रमा निषाद को माला गले में पहना दी
  • मुस्कुरा उठे मंच पर मौजूद सभी लोग
  • तेजस्वी यादव ने भी सीएम पर निशाना साधा

मुजफ्फरपुर: CM Nitish Kumar video viral, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली है। इसी कड़ी में आज सीएम नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर में बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने औराई विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमा निषाद के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सभा के दौरान तब एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला।

नीतीश कुमार ने रमा निषाद को माला गले में पहना दी

दरअसल, जब रमा निषाद मंच पर पहुंचीं तो नीतीश कुमार ने उन्हें माला पहनाने का प्रयास किया तभी जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा हाथ में दीजिए, लेकिन नीतीश कुमार ने मुस्कुराते हुए रमा निषाद को माला गले में पहना दी और बोले हाथ में कह रहा है, गजब आदमी है भाई। इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी सीएम पर निशाना साधा है।

मुस्कुरा उठे मंच पर मौजूद सभी लोग

इस दौरान उनकी यह बात सुनकर मंच पर मौजूद सभी लोग मुस्कुरा उठे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने रमा निषाद के समर्थन में जनता से वोट करने की अपील की। नीतीश कुमार के साथ मंच पर राज्यसभा सांसद और जेडीयू नेता भी मौजूद रहे। मीनापुर सीट से अजय कुशवाहा और कांटी सीट से अजीत कुमार जेडीयू के उम्मीदवार हैं। मंच पर राज्यसभा सांसद और जेडीयू नेता भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:

मुंबई की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने की कोशिश करनी होगी सरफराज को

भारतीय टीम तीन देशों के महिला मैत्री फुटबॉल टूर्नामेंट में ईरान से 0-2 से हारी

ताजा खबर