Today Live News Update 28th January
मांड्या: वीडियो केरागोडु गांव से है, जहां मांड्या जिले के ग्राम पंचायत बोर्ड द्वारा 108 फुट ऊंचे ध्वजस्तंभ पर फहराए गए हनुमान ध्वज को जिला प्रशासन ने आज सुबह नीचे उतार दिया। इसके विरोध में भाजपा-जेडीएस कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के बाद कर्नाटक पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, ''मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाओं के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं और उनके सहयोग के लिए उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। बिहार में एनडीए गठबंधन के साथ नई सरकार का गठन हो गया है...एनडीए गठबंधन की सरकार के साथ केंद्र और राज्य में विकास कार्यों को गति मिलेगी..."
NDA में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार के बिहार के सीएम पद की शपथ लेने पर NCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "यह हमारे लिए स्पष्ट रूप से निराशाजनक है क्योंकि वे भारत के एक कद्दावर नेता हैं लेकिन यह एक लोकतंत्र है और हर किसी को लोकतांत्रिक अधिकार है। बाकी का INDIA गठबंधन बरकरार है... अगर एक सहयोगी की राय अलग है तो इसमें समस्या क्यों होनी चाहिए?... हर राज्य की अलग राजनीति है।''
बिहार में NDA सरकार पर केंद्रीय मंत्री और RLJP के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा, "बिहार में बहार आ गया है, अब बिहार में विकास होगा, केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर राज्य के विकास के लिए काम करेंगी। मैं नीतीश कुमार को बधाई देता हूं... NDA सभी 40 लोकसभा सीटें जीतेगी..."
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा, "आगामी लोकसभा चुनाव में 40 की 40 सीटों को प्राप्त करने के लिए हम बिहार में एक साथ मिलकर मुकाबला करेंगे...भाजपा पहले भी मज़बूत थी अब भी मज़बूत है... यह उनको(मंत्री बनने को लेकर) तय करना है..."
पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "... इस बात की खुशी है बिहार को NDA की सरकार मिली है, प्रधानमंत्री की जितनी भी विकास की सोच है हम उसे धरातल पर उतारेंगे... अब NDA गठबंधन 40 की 40 सीटें जीतेगी।"
छत्तीसगढ़ के पूर्व CM और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "नीतीश कुमार की विश्वसनीयता समाप्त हो चुकी है। कितनी बार बदलेंगे, कितनी बार बहाना ढूंढेंगे...यह आत्मघाती कदम जो उन्होंने उठाया है यह उनके राजनीतिक जीवन का आखिरी कदम है, आने वाले समय में उन्हें यह मौका नहीं मिलेगा।"
पटना। बिहार में नीतीश कुमार ने आरजेडी से गठबंधन तोड़ अब एनडीए के साथ पुनः नाता जोड़ लिया है। नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के बाद बीजेपी और जेडीयू के विधायकों को मिलाकर राज्यपाल के समक्ष अपना बहुमत पेश किया। इसके बाद आज ही नीतीश कुमार ने का शपथ ग्रहण समारोह भी रखा। नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की 9वीं बार शपथ लेने के साथ बीजेपी के दो नेता सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। इसके साथ ही 6 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली है।
पटना: जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के कार्यवाहक सीएम नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे। अपनी पार्टी के साथ भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गुट में शामिल होने के बाद वह 9वीं बार बिहार के सीएम के रूप में शपथ लेंगे।
#WATCH | Patna: JD(U) President and acting Bihar CM Nitish Kumar arrives at Raj Bhavan
He will take oath as Bihar CM for the 9th time after he along with his party joined the BJP-led NDA bloc. pic.twitter.com/28WJAkklQj
— ANI (@ANI) January 28, 2024
पटना: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हमने जो काम किया है उसका श्रेय हमें क्यों नहीं लेना चाहिए? मुख्यमंत्री कहते थे कि नौकरी देना नामुमकिन है, हमने नौकरियां दीं और दिखाया कि ये मुमकिन है... 17 साल भाजपा-जेडीयू की सरकार थी लेकिन जो काम 17 महीने में हुआ वह 17 साल में नहीं हो सका।"
#WATCH पटना: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हमने जो काम किया है उसका श्रेय हमें क्यों नहीं लेना चाहिए? मुख्यमंत्री कहते थे कि नौकरी देना नामुमकिन है, हमने नौकरियां दीं और दिखाया कि ये मुमकिन है... 17 साल भाजपा-जेडीयू की सरकार थी लेकिन जो काम 17 महीने में हुआ वह 17 साल में नहीं हो… pic.twitter.com/ZcfP3YfvM7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
कंवर समाज के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर का बड़ा बयान
संबोधन के दौरान कहा-
नशा बंदी सरकार करे ना करे,कंवर समाज नशा बंदी जरूर करे
अगर हम यह कर देंगे तो हमें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता
पूर्व मुख्यमंत्री ने नशा बंदी का ऐलान किया था
हम नहीं कर सकते क्या? हमने नहीं किया
पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा- समाज के हित के लिए नशा बंदी कर दीजिए
बेगुसराय: जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार के बिहार के सीएम पद से इस्तीफा देने और जेडीयू-बीजेपी गठबंधन पर पोल रणनीतिकार प्रशांत किशोर कहते हैं, "मैं शुरू से ही कह रहा हूं कि नीतीश कुमार कभी भी पाला बदल सकते हैं। यह एक हिस्सा बन गया है।" उनकी राजनीति के... वह 'पलटूमार' हैं। लेकिन इससे (नीतीश कुमार का पंजीकरण) यह भी साबित हो गया है कि न केवल नीतीश कुमार, बल्कि बीजेपी और हर दूसरा नेता भी 'पलटूमार' है। उनके (बीजेपी) सदस्य जो थे पहले उन पर कई मुद्दों पर आरोप लगाते थे, आज उनका स्वागत कर रहे हैं...''
#WATCH | Begusarai: On On JDU Chief Nitish Kumar resigning as the CM of Bihar and JD(U)-BJP alliance, Prashant Kishor, Poll Strategist says, "I have been saying this since starting that Nitish Kumar can swap anytime. This has become a part of his politics... He is a 'paltumaar'.… pic.twitter.com/V7LR9rcJ71
— ANI (@ANI) January 28, 2024
जेडीयू चीफ नीतीश कुमार के बिहार के सीएम पद से इस्तीफा देने पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस राज का कहना है, ''हम नीतीश कुमार का स्वागत करते हैं, साथ ही बिहार की जनता को भी बधाई देते हैं... बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई थी.'' 'महागठबंधन' सरकार और 'जंगल राज 2.0' देखने को मिल सकता है... बिहार में जो स्थिति बदली है, वह गलत संचार और गलतफहमी के कारण है... देर आए दुरुस्त आए, चीजें सुलझ गई हैं...''
#WATCH | Delhi: On JDU Chief Nitish Kumar resigning as the CM of Bihar, Rashtriya Lok Janshakti Party MP Prince Raj says, "We welcome Nitish Kumar, and also congratulate the people of Bihar... The law and order situation in Bihar had deteriorated under the 'mahagathbandhan'… pic.twitter.com/Q3wyNM72eI
— ANI (@ANI) January 28, 2024
पश्चिम बंगाल: कांचरापाड़ा वार्ड नंबर 7 के सुबोध रॉय सारणी इलाके में गांधी प्राथमिक विद्यालय के पास कथित तौर पर बदमाशों द्वारा क्रूड बम फेंका गया। घायल व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस बल और दमकल की गाड़ी मौके पर मौजूद हैं। वार्ड नंबर 7 की पार्षद सर्मिष्टा मजूमदार ने कहा, "मैं डॉक्टर के पास गई थी, जब ब्लास्ट की आवाज़ आई... यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है... अभी इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है... दोषियों को सज़ा मिलनी चाहिए..."
पश्चिम बंगाल: कांचरापाड़ा वार्ड नंबर 7 के सुबोध रॉय सारणी इलाके में गांधी प्राथमिक विद्यालय के पास कथित तौर पर बदमाशों द्वारा क्रूड बम फेंका गया। घायल व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस बल और दमकल की गाड़ी मौके पर मौजूद हैं।
वार्ड नंबर 7 की पार्षद सर्मिष्टा मजूमदार ने कहा,… pic.twitter.com/B2K75t0VHK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, ''नीतीश कुमार के इस्तीफे का INDIA गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा... जो अपना राजनीतिक रंग वक्त के अनुसार बदलते रहते हैं उनसे बड़ा अवसरवादी नेता मैंने नहीं देखा...''
#WATCH कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, ''नीतीश कुमार के इस्तीफे का INDIA गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा... जो अपना राजनीतिक रंग वक्त के अनुसार बदलते रहते हैं उनसे बड़ा अवसरवादी नेता मैंने नहीं देखा...'' pic.twitter.com/4ldbWWrygd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
मध्य प्रदेश CM मोहन यादव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजस्थान CM भजनलाल शर्मा ने कहा, "मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए ये बेहद अहम योजना है...नदियों को जोड़ना अटल बिहारी वाजपेई का सपना था, उसी वक्त इसकी नींव रखी गई थी लेकिन बाद में कांग्रेस की सरकार आई...कांग्रेस ने इस पर सिर्फ राजनीति की... इस योजना से हमारे कई वन क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। राजस्थान के 13 जिलों में पेयजल की जो समस्या थी उसका समाधान होगा।"
#WATCH जयपुर: मध्य प्रदेश CM मोहन यादव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजस्थान CM भजनलाल शर्मा ने कहा, "मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए ये बेहद अहम योजना है...नदियों को जोड़ना अटल बिहारी वाजपेई का सपना था, उसी वक्त इसकी नींव रखी गई थी लेकिन बाद में कांग्रेस की सरकार… pic.twitter.com/QtU9m8viWO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "...नीतीश कुमार कह रहे थे कि RJD के लोग लगातार काम नहीं करने दे रहे थे, उनका जो 15 वर्षों का शासनकाल था उसमें जो जंगलराज स्थापित हुआ था, उसी प्रकार के जंगलराज की कोशिश RJD द्वारा की जा रही थी। भाजपा बिहार के हित, विकास, सुरक्षा, विधि-व्यवस्था के लिए नीतीश कुमार के साथ मिलकर सरकार बनाएगी..."
#WATCH केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "...नीतीश कुमार कह रहे थे कि RJD के लोग लगातार काम नहीं करने दे रहे थे, उनका जो 15 वर्षों का शासनकाल था उसमें जो जंगलराज स्थापित हुआ था, उसी प्रकार के जंगलराज की कोशिश RJD द्वारा की जा रही थी। भाजपा बिहार के हित, विकास, सुरक्षा,… pic.twitter.com/q4k8GhPpAR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
कटनी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पहुंचे
बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
लोस चुनाव की तैयारियों को लेकर जन संवाद
कार्यालय का किया उद्घाटन
ननि सीमा अंतर्गत बनने वाले चौपाटी का करेंगे भूमि पूजन
नगर निगम को मिली है सौगात 4 करोड़ 65 लाख
छत्तीसगढ़ के पूर्व CM और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "...जिस तरह से उनकी(नीतीश कुमार) गतिविधियां थी उससे लोगों को शंका थी कि ये बीच में गड़बड़ करेंगे और उन्होंने की... इससे कोई कमजोरी(INDIA गठबंधन में) नहीं आएगी बस उनकी जो थोड़ी बहुत विश्वसनीयता थी वह भी खत्म हो गई।"
#WATCH छत्तीसगढ़ के पूर्व CM और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "...जिस तरह से उनकी(नीतीश कुमार) गतिविधियां थी उससे लोगों को शंका थी कि ये बीच में गड़बड़ करेंगे और उन्होंने की... इससे कोई कमजोरी(INDIA गठबंधन में) नहीं आएगी बस उनकी जो थोड़ी बहुत विश्वसनीयता थी वह भी खत्म हो गई।" pic.twitter.com/buLPfiwamZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "...आने वाले दिनों में सरकार की क्या रूपरेखा होती है, एजेंडे में किस-किस चीज को जोड़ा जाता है...इन विषयों पर चर्चा होगी। आज महत्वपूर्ण था कि मौजूदा और पूर्व मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) पहले इस्तीफा दें और उसके बाद वे पुन: शपथ लें...मैं NDA के सहयोगी के तौर पर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहा हूं..."
#WATCH दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "...आने वाले दिनों में सरकार की क्या रूपरेखा होती है, एजेंडे में किस-किस चीज को जोड़ा जाता है...इन विषयों पर चर्चा होगी। आज महत्वपूर्ण था कि मौजूदा और पूर्व मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) पहले इस्तीफा दें और… pic.twitter.com/TIxn1oU0jg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
राम मंदिर बनने के लिए मुस्लिम समाज ने भी सहयोग दिया...
राम मंदिर का सपना साकार हुआ...
कांग्रेस सहित अन्य दल के नेता इसलिए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में नही आए क्योंकि उनको वहां आने से कोई फायदा नही होता...
कार्यक्रम राम मंदिर ट्रस्ट का था निमंत्रण उन्होंने ही दिया था...
मैं भी कमयुनिष्ठ हूं लेकिन मैं सभी का आदर करता हूं मुझे निमंत्रण मिला था मैं वहां गया था....
अबकी बार मोदी सरकार अबकी बार 400 पार यह हमारा नारा है....
मेरी RPI मोदी जी के साथ है....
रामदास अठावले ने कहा मैंने पहले भी भाषण में कहा....
मोदी जी 2024 में बने,2029 में बनेंगे,2034 बनेंगे 2039 में बंगेगे,2044 में बनेंगे फिर और बनना चाहे तो बनेंगे लेकिन फिर हम नही झेलेंगे....
छत्तीसगढ़ के पूर्व CM और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "...जिस तरह से उनकी(नीतीश कुमार) गतिविधियां थी उससे लोगों को शंका थी कि ये बीच में गड़बड़ करेंगे और उन्होंने की... इससे कोई कमजोरी(INDIA गठबंधन में) नहीं आएगी बस उनकी जो थोड़ी बहुत विश्वसनीयता थी वह भी खत्म हो गई।"
#WATCH छत्तीसगढ़ के पूर्व CM और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "...जिस तरह से उनकी(नीतीश कुमार) गतिविधियां थी उससे लोगों को शंका थी कि ये बीच में गड़बड़ करेंगे और उन्होंने की... इससे कोई कमजोरी(INDIA गठबंधन में) नहीं आएगी बस उनकी जो थोड़ी बहुत विश्वसनीयता थी वह भी खत्म हो गई।" pic.twitter.com/buLPfiwamZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
पटना: जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे।
#WATCH पटना: जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे। pic.twitter.com/TkXIxnx3hn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "जब उसका(INDIA गठबंधन) प्रमुख सूत्रधार(नीतीश कुमार) यह कह रहा है तो कोई भविष्य है क्या उसका? प्रधानमंत्री के पद की कोई वैकेंसी नहीं है। लोकसभा चुनाव में NDA की जीत होगी और बिहार में 40 की 40 सीटें मिलेंगी।"
#WATCH भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "जब उसका(INDIA गठबंधन) प्रमुख सूत्रधार(नीतीश कुमार) यह कह रहा है तो कोई भविष्य है क्या उसका? प्रधानमंत्री के पद की कोई वैकेंसी नहीं है। लोकसभा चुनाव में NDA की जीत होगी और बिहार में 40 की 40 सीटें मिलेंगी।" pic.twitter.com/BCkqbytGCl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
रांची: झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, "...जब नीतीश कुमार लालू यादव के साथ मिल गए थे तभी लग रहा था कि... यह संबंध ज्यादा नहीं चल पाएगा और आज यह साबित हुआ क्योंकि नीतीश कुमार और लालू यादव की देश में अलग-अलग पहचान है, एक नॉर्थ पोल तो दूसरा साउथ पोल है... दरवाज़ा जो बंद होता है वह खुलता भी है..."
#WATCH रांची: झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, "...जब नीतीश कुमार लालू यादव के साथ मिल गए थे तभी लग रहा था कि... यह संबंध ज्यादा नहीं चल पाएगा और आज यह साबित हुआ क्योंकि नीतीश कुमार और लालू यादव की देश में अलग-अलग पहचान है, एक नॉर्थ पोल तो दूसरा साउथ पोल है... दरवाज़ा… pic.twitter.com/bxqtfFmSJc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा की PC। आज रायपुर और कल धमतरी में बैठक लूंगी। महिला कांग्रेस संगठन को मजबूत करना है। BJP हिंसा कर यात्रा को रोकना चाहती है। BJP राहुल गांधी को रोकना चाहती है। अलका लांबा ने PC में कहा छग की 4 लोकसभा में महिला प्रत्याशी उतारेंगे। लोकसभा में कांग्रेस का परफॉर्मेंस अच्छा रहेगा
JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा, "कांग्रेस का एक भाग INDIA गठबंधन के नेतृत्व को हड़पना चाहता है। 19 दिसंबर को INDIA गठबंधन की जो बैठक हुई थी उसमें एक साजिश के तहत INDIA गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे का नाम सुझाया गया जबकि मुंबई में जो बैठक हुई थी उसमें कहा गया था कि बिना किसी का नाम आगे किए INDIA गठबंधन काम करेगा... कांग्रेस पार्टी सर्वाइवल के दौर से गुजर रही है..."
#WATCH JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा, "कांग्रेस का एक भाग INDIA गठबंधन के नेतृत्व को हड़पना चाहता है। 19 दिसंबर को INDIA गठबंधन की जो बैठक हुई थी उसमें एक साजिश के तहत INDIA गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे का नाम सुझाया गया जबकि मुंबई में जो बैठक हुई थी उसमें कहा… pic.twitter.com/LcYOQiXcoZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
बिहार के मुख्यमंत्री पद से नीतीश कुमार के इस्तीफे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "बिहार के उपमुख्यमंत्री (तेजस्वी यादव) और लालू प्रसाद यादव ने इस बारे में संकेत दिया था और आज यह सच हो गया। 'ऐसे देश में बहुत सारे लोग हैं, आया राम गया राम'..."
#WATCH बिहार के मुख्यमंत्री पद से नीतीश कुमार के इस्तीफे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "बिहार के उपमुख्यमंत्री (तेजस्वी यादव) और लालू प्रसाद यादव ने इस बारे में संकेत दिया था और आज यह सच हो गया। 'ऐसे देश में बहुत सारे लोग हैं, आया राम गया राम'..." pic.twitter.com/JOXtXLISev
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
पटना: भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है, विजय सिन्हा उपनेता चुने गए... अभी NDA की विधायक दल की बैठक होगी।"
#WATCH पटना: भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है, विजय सिन्हा उपनेता चुने गए... अभी NDA की विधायक दल की बैठक होगी।" pic.twitter.com/lS8iokoaag
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
पटना: भाजपा नेता संजय जयसवाल ने कहा, "...जिस तरह से दिसंबर में परिस्थितियां बन रही थी उससे बिहार बंगाल के समान हो जाता जहां हर व्यक्ति को डर के साये में जीना पड़ता... प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बिहार के हित में निर्णय किया है..."
#WATCH पटना: भाजपा नेता संजय जयसवाल ने कहा, "...जिस तरह से दिसंबर में परिस्थितियां बन रही थी उससे बिहार बंगाल के समान हो जाता जहां हर व्यक्ति को डर के साये में जीना पड़ता... प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बिहार के हित में निर्णय किया है..." pic.twitter.com/rIDNykHz71
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, "विधायक दल की बैठक में...सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से राज्य के लोगों के कल्याण के लिए भाजपा, जदयू और अन्य एनडीए सहयोगियों के साथ बिहार में एनडीए सरकार बनाने का प्रस्ताव पारित किया। सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है..."
#WATCH पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, "विधायक दल की बैठक में...सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से राज्य के लोगों के कल्याण के लिए भाजपा, जदयू और अन्य एनडीए सहयोगियों के साथ बिहार में एनडीए सरकार बनाने का प्रस्ताव पारित किया। सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और… pic.twitter.com/umUfs6vQN5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
पटना: RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "...हमारे 15 महीनों के कार्य और NDA के जितने दिनों का शासन रहा उसमें हमारा 15 महीनों का शासनकाल भारी है... तेजस्वी यादव ने काम किया है, काम करेंगे, जनता के बीच जाएंगे और NDA और नीतीश की नांव को डुबाएंगे... पल्टीमार राजनीति फिर जग गई..."
#WATCH पटना: RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "...हमारे 15 महीनों के कार्य और NDA के जितने दिनों का शासन रहा उसमें हमारा 15 महीनों का शासनकाल भारी है... तेजस्वी यादव ने काम किया है, काम करेंगे, जनता के बीच जाएंगे और NDA और नीतीश की नांव को डुबाएंगे... पल्टीमार राजनीति फिर जग… pic.twitter.com/UqZWqVBduH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
जयपुर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "...राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार मिलकर हमारी नदियों के जल के बंटवारे को लेकर कुछ निर्णय करने जा रही हैं...यह निर्णय ना केवल दोनों राज्यों की बेहतरी के लिए होगा बल्कि इससे लाखों किसानों का जीवन भी बदलेगा..."
#WATCH जयपुर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "...राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार मिलकर हमारी नदियों के जल के बंटवारे को लेकर कुछ निर्णय करने जा रही हैं...यह निर्णय ना केवल दोनों राज्यों की बेहतरी के लिए होगा बल्कि इससे लाखों किसानों का जीवन भी बदलेगा..." pic.twitter.com/0tuepQcwqP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "नीतीश कुमार को मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया। उनकी जो भी मजबूरी रही लेकिन बिहार पेशोपेश में था, डेढ़ साल में बिहार में जंगलराज 2 की स्थिति आ गई थी। अगर तेजस्वी यादव की ताजपोशी हो जाती तो बड़ी कठिनाई होती... भाजपा जंगलराज नहीं आने देगी..."
#WATCH केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "नीतीश कुमार को मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया। उनकी जो भी मजबूरी रही लेकिन बिहार पेशोपेश में था, डेढ़ साल में बिहार में जंगलराज 2 की स्थिति आ गई थी। अगर तेजस्वी यादव की ताजपोशी हो जाती तो बड़ी कठिनाई होती... भाजपा… pic.twitter.com/1jFnGendLw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख ओपी राजभर ने कहा, "...विरोधियों ने ठाना है कि 2024 में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है और उसी का नतीजा बंगाल में दिखा जिसकी शुरुआत ममता बनर्जी ने की, फिर बिहार में दिखा। इसके दोषी अखिलेश यादव हैं, वे नहीं चाहते कि नीतीश कुमार INDIA गठबंधन में रहें... यह तय है कि सभी विपक्ष के लोग चाहते हैं कि PM मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें..."
#WATCH लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख ओपी राजभर ने कहा, "...विरोधियों ने ठाना है कि 2024 में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है और उसी का नतीजा बंगाल में दिखा जिसकी शुरुआत ममता बनर्जी ने की, फिर बिहार में दिखा। इसके दोषी अखिलेश यादव हैं, वे नहीं चाहते कि नीतीश… pic.twitter.com/IlQHjTBPd1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
Today Live News Update 28th January: पटना। राज्यपाल से समक्ष नई सरकार का दावा ठोकनें के बाद नीतीश कुमार शाम 5 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे तो वहीं अन्य बीजेपी के दो नेताओं को भी डिप्टी सीएम की शपथ दिलाई जाएगी। जिसमें सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के नाम शामिल हैं। इतना ही नहीं सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है कि शाम 5ः30 पर नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक भी आयोजित की गई है। नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। जिसके लिए वे पटना पहुंच चुके हैं।
Today Live News Update 28th January : पटना: सीएम नीतीश ने अपना इस्तीफा सौंप दिया हैं। वह जल्द ही फिर से सरकार बनाने का दावा पेश करने वाले हैं।
Today Live News Update 28th January : पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपने वाले हैं। इस बात की पहले ही सम्भावना जताई जा रही थी। इससे पहले जदयू के विधायक दल की बैठक हुई जिसमें इस्तीफे पर फैसला लिया गया।
Today Live News Update 28th January : पटना: बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बार फिर से बीजेपी के साथ सरकार बनाने की अटकलें हैं। इन गहमागहमी के बीच शनिवार को आरजेडी ने विधायकों की बैठक बुलाई। इस बैठक में न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि उपमुख्यमंत्री और पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी नेताओं से कहा कि सीएम नीतीश कुमार आदरणीय थे और हैं। कई चीजें नीतीश कुमार नियंत्रण में नहीं हैं। उन्होंने साफ कहा कि बिहार में अभी खेल होना बाकी है। तेजस्वी के इस बयान से साफ है कि इस बार आरजेडी इतनी जल्दी नीतीश कुमार को बीजेपी के साथ सरकार बनाने नहीं देगी। सूत्रों के अनुसार, आरजेडी ने जीतन राम मांझी से संपर्क किया है और उन्हें महागठबंधन का हिस्सा बनने के लिए कई ऑफर दिए हैं।
मांड्या: वीडियो केरागोडु गांव से है, जहां मांड्या जिले के ग्राम पंचायत बोर्ड द्वारा 108 फुट ऊंचे ध्वजस्तंभ पर फहराए गए हनुमान ध्वज को जिला प्रशासन ने आज सुबह नीचे उतार दिया। इसके विरोध में भाजपा-जेडीएस कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के बाद कर्नाटक पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, ''मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाओं के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं और उनके सहयोग के लिए उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। बिहार में एनडीए गठबंधन के साथ नई सरकार का गठन हो गया है...एनडीए गठबंधन की सरकार के साथ केंद्र और राज्य में विकास कार्यों को गति मिलेगी..."
NDA में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार के बिहार के सीएम पद की शपथ लेने पर NCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "यह हमारे लिए स्पष्ट रूप से निराशाजनक है क्योंकि वे भारत के एक कद्दावर नेता हैं लेकिन यह एक लोकतंत्र है और हर किसी को लोकतांत्रिक अधिकार है। बाकी का INDIA गठबंधन बरकरार है... अगर एक सहयोगी की राय अलग है तो इसमें समस्या क्यों होनी चाहिए?... हर राज्य की अलग राजनीति है।''
बिहार में NDA सरकार पर केंद्रीय मंत्री और RLJP के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा, "बिहार में बहार आ गया है, अब बिहार में विकास होगा, केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर राज्य के विकास के लिए काम करेंगी। मैं नीतीश कुमार को बधाई देता हूं... NDA सभी 40 लोकसभा सीटें जीतेगी..."
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा, "आगामी लोकसभा चुनाव में 40 की 40 सीटों को प्राप्त करने के लिए हम बिहार में एक साथ मिलकर मुकाबला करेंगे...भाजपा पहले भी मज़बूत थी अब भी मज़बूत है... यह उनको(मंत्री बनने को लेकर) तय करना है..."
पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "... इस बात की खुशी है बिहार को NDA की सरकार मिली है, प्रधानमंत्री की जितनी भी विकास की सोच है हम उसे धरातल पर उतारेंगे... अब NDA गठबंधन 40 की 40 सीटें जीतेगी।"
छत्तीसगढ़ के पूर्व CM और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "नीतीश कुमार की विश्वसनीयता समाप्त हो चुकी है। कितनी बार बदलेंगे, कितनी बार बहाना ढूंढेंगे...यह आत्मघाती कदम जो उन्होंने उठाया है यह उनके राजनीतिक जीवन का आखिरी कदम है, आने वाले समय में उन्हें यह मौका नहीं मिलेगा।"
पटना। बिहार में नीतीश कुमार ने आरजेडी से गठबंधन तोड़ अब एनडीए के साथ पुनः नाता जोड़ लिया है। नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के बाद बीजेपी और जेडीयू के विधायकों को मिलाकर राज्यपाल के समक्ष अपना बहुमत पेश किया। इसके बाद आज ही नीतीश कुमार ने का शपथ ग्रहण समारोह भी रखा। नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की 9वीं बार शपथ लेने के साथ बीजेपी के दो नेता सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। इसके साथ ही 6 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली है।
पटना: जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के कार्यवाहक सीएम नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे। अपनी पार्टी के साथ भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गुट में शामिल होने के बाद वह 9वीं बार बिहार के सीएम के रूप में शपथ लेंगे।
#WATCH | Patna: JD(U) President and acting Bihar CM Nitish Kumar arrives at Raj Bhavan
He will take oath as Bihar CM for the 9th time after he along with his party joined the BJP-led NDA bloc. pic.twitter.com/28WJAkklQj
— ANI (@ANI) January 28, 2024
पटना: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हमने जो काम किया है उसका श्रेय हमें क्यों नहीं लेना चाहिए? मुख्यमंत्री कहते थे कि नौकरी देना नामुमकिन है, हमने नौकरियां दीं और दिखाया कि ये मुमकिन है... 17 साल भाजपा-जेडीयू की सरकार थी लेकिन जो काम 17 महीने में हुआ वह 17 साल में नहीं हो सका।"
#WATCH पटना: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हमने जो काम किया है उसका श्रेय हमें क्यों नहीं लेना चाहिए? मुख्यमंत्री कहते थे कि नौकरी देना नामुमकिन है, हमने नौकरियां दीं और दिखाया कि ये मुमकिन है... 17 साल भाजपा-जेडीयू की सरकार थी लेकिन जो काम 17 महीने में हुआ वह 17 साल में नहीं हो… pic.twitter.com/ZcfP3YfvM7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
कंवर समाज के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर का बड़ा बयान
संबोधन के दौरान कहा-
नशा बंदी सरकार करे ना करे,कंवर समाज नशा बंदी जरूर करे
अगर हम यह कर देंगे तो हमें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता
पूर्व मुख्यमंत्री ने नशा बंदी का ऐलान किया था
हम नहीं कर सकते क्या? हमने नहीं किया
पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा- समाज के हित के लिए नशा बंदी कर दीजिए
बेगुसराय: जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार के बिहार के सीएम पद से इस्तीफा देने और जेडीयू-बीजेपी गठबंधन पर पोल रणनीतिकार प्रशांत किशोर कहते हैं, "मैं शुरू से ही कह रहा हूं कि नीतीश कुमार कभी भी पाला बदल सकते हैं। यह एक हिस्सा बन गया है।" उनकी राजनीति के... वह 'पलटूमार' हैं। लेकिन इससे (नीतीश कुमार का पंजीकरण) यह भी साबित हो गया है कि न केवल नीतीश कुमार, बल्कि बीजेपी और हर दूसरा नेता भी 'पलटूमार' है। उनके (बीजेपी) सदस्य जो थे पहले उन पर कई मुद्दों पर आरोप लगाते थे, आज उनका स्वागत कर रहे हैं...''
#WATCH | Begusarai: On On JDU Chief Nitish Kumar resigning as the CM of Bihar and JD(U)-BJP alliance, Prashant Kishor, Poll Strategist says, "I have been saying this since starting that Nitish Kumar can swap anytime. This has become a part of his politics... He is a 'paltumaar'.… pic.twitter.com/V7LR9rcJ71
— ANI (@ANI) January 28, 2024
जेडीयू चीफ नीतीश कुमार के बिहार के सीएम पद से इस्तीफा देने पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस राज का कहना है, ''हम नीतीश कुमार का स्वागत करते हैं, साथ ही बिहार की जनता को भी बधाई देते हैं... बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई थी.'' 'महागठबंधन' सरकार और 'जंगल राज 2.0' देखने को मिल सकता है... बिहार में जो स्थिति बदली है, वह गलत संचार और गलतफहमी के कारण है... देर आए दुरुस्त आए, चीजें सुलझ गई हैं...''
#WATCH | Delhi: On JDU Chief Nitish Kumar resigning as the CM of Bihar, Rashtriya Lok Janshakti Party MP Prince Raj says, "We welcome Nitish Kumar, and also congratulate the people of Bihar... The law and order situation in Bihar had deteriorated under the 'mahagathbandhan'… pic.twitter.com/Q3wyNM72eI
— ANI (@ANI) January 28, 2024
पश्चिम बंगाल: कांचरापाड़ा वार्ड नंबर 7 के सुबोध रॉय सारणी इलाके में गांधी प्राथमिक विद्यालय के पास कथित तौर पर बदमाशों द्वारा क्रूड बम फेंका गया। घायल व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस बल और दमकल की गाड़ी मौके पर मौजूद हैं। वार्ड नंबर 7 की पार्षद सर्मिष्टा मजूमदार ने कहा, "मैं डॉक्टर के पास गई थी, जब ब्लास्ट की आवाज़ आई... यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है... अभी इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है... दोषियों को सज़ा मिलनी चाहिए..."
पश्चिम बंगाल: कांचरापाड़ा वार्ड नंबर 7 के सुबोध रॉय सारणी इलाके में गांधी प्राथमिक विद्यालय के पास कथित तौर पर बदमाशों द्वारा क्रूड बम फेंका गया। घायल व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस बल और दमकल की गाड़ी मौके पर मौजूद हैं।
वार्ड नंबर 7 की पार्षद सर्मिष्टा मजूमदार ने कहा,… pic.twitter.com/B2K75t0VHK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, ''नीतीश कुमार के इस्तीफे का INDIA गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा... जो अपना राजनीतिक रंग वक्त के अनुसार बदलते रहते हैं उनसे बड़ा अवसरवादी नेता मैंने नहीं देखा...''
#WATCH कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, ''नीतीश कुमार के इस्तीफे का INDIA गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा... जो अपना राजनीतिक रंग वक्त के अनुसार बदलते रहते हैं उनसे बड़ा अवसरवादी नेता मैंने नहीं देखा...'' pic.twitter.com/4ldbWWrygd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
मध्य प्रदेश CM मोहन यादव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजस्थान CM भजनलाल शर्मा ने कहा, "मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए ये बेहद अहम योजना है...नदियों को जोड़ना अटल बिहारी वाजपेई का सपना था, उसी वक्त इसकी नींव रखी गई थी लेकिन बाद में कांग्रेस की सरकार आई...कांग्रेस ने इस पर सिर्फ राजनीति की... इस योजना से हमारे कई वन क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। राजस्थान के 13 जिलों में पेयजल की जो समस्या थी उसका समाधान होगा।"
#WATCH जयपुर: मध्य प्रदेश CM मोहन यादव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजस्थान CM भजनलाल शर्मा ने कहा, "मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए ये बेहद अहम योजना है...नदियों को जोड़ना अटल बिहारी वाजपेई का सपना था, उसी वक्त इसकी नींव रखी गई थी लेकिन बाद में कांग्रेस की सरकार… pic.twitter.com/QtU9m8viWO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "...नीतीश कुमार कह रहे थे कि RJD के लोग लगातार काम नहीं करने दे रहे थे, उनका जो 15 वर्षों का शासनकाल था उसमें जो जंगलराज स्थापित हुआ था, उसी प्रकार के जंगलराज की कोशिश RJD द्वारा की जा रही थी। भाजपा बिहार के हित, विकास, सुरक्षा, विधि-व्यवस्था के लिए नीतीश कुमार के साथ मिलकर सरकार बनाएगी..."
#WATCH केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "...नीतीश कुमार कह रहे थे कि RJD के लोग लगातार काम नहीं करने दे रहे थे, उनका जो 15 वर्षों का शासनकाल था उसमें जो जंगलराज स्थापित हुआ था, उसी प्रकार के जंगलराज की कोशिश RJD द्वारा की जा रही थी। भाजपा बिहार के हित, विकास, सुरक्षा,… pic.twitter.com/q4k8GhPpAR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
कटनी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पहुंचे
बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
लोस चुनाव की तैयारियों को लेकर जन संवाद
कार्यालय का किया उद्घाटन
ननि सीमा अंतर्गत बनने वाले चौपाटी का करेंगे भूमि पूजन
नगर निगम को मिली है सौगात 4 करोड़ 65 लाख
छत्तीसगढ़ के पूर्व CM और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "...जिस तरह से उनकी(नीतीश कुमार) गतिविधियां थी उससे लोगों को शंका थी कि ये बीच में गड़बड़ करेंगे और उन्होंने की... इससे कोई कमजोरी(INDIA गठबंधन में) नहीं आएगी बस उनकी जो थोड़ी बहुत विश्वसनीयता थी वह भी खत्म हो गई।"
#WATCH छत्तीसगढ़ के पूर्व CM और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "...जिस तरह से उनकी(नीतीश कुमार) गतिविधियां थी उससे लोगों को शंका थी कि ये बीच में गड़बड़ करेंगे और उन्होंने की... इससे कोई कमजोरी(INDIA गठबंधन में) नहीं आएगी बस उनकी जो थोड़ी बहुत विश्वसनीयता थी वह भी खत्म हो गई।" pic.twitter.com/buLPfiwamZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "...आने वाले दिनों में सरकार की क्या रूपरेखा होती है, एजेंडे में किस-किस चीज को जोड़ा जाता है...इन विषयों पर चर्चा होगी। आज महत्वपूर्ण था कि मौजूदा और पूर्व मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) पहले इस्तीफा दें और उसके बाद वे पुन: शपथ लें...मैं NDA के सहयोगी के तौर पर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहा हूं..."
#WATCH दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "...आने वाले दिनों में सरकार की क्या रूपरेखा होती है, एजेंडे में किस-किस चीज को जोड़ा जाता है...इन विषयों पर चर्चा होगी। आज महत्वपूर्ण था कि मौजूदा और पूर्व मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) पहले इस्तीफा दें और… pic.twitter.com/TIxn1oU0jg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
राम मंदिर बनने के लिए मुस्लिम समाज ने भी सहयोग दिया...
राम मंदिर का सपना साकार हुआ...
कांग्रेस सहित अन्य दल के नेता इसलिए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में नही आए क्योंकि उनको वहां आने से कोई फायदा नही होता...
कार्यक्रम राम मंदिर ट्रस्ट का था निमंत्रण उन्होंने ही दिया था...
मैं भी कमयुनिष्ठ हूं लेकिन मैं सभी का आदर करता हूं मुझे निमंत्रण मिला था मैं वहां गया था....
अबकी बार मोदी सरकार अबकी बार 400 पार यह हमारा नारा है....
मेरी RPI मोदी जी के साथ है....
रामदास अठावले ने कहा मैंने पहले भी भाषण में कहा....
मोदी जी 2024 में बने,2029 में बनेंगे,2034 बनेंगे 2039 में बंगेगे,2044 में बनेंगे फिर और बनना चाहे तो बनेंगे लेकिन फिर हम नही झेलेंगे....
छत्तीसगढ़ के पूर्व CM और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "...जिस तरह से उनकी(नीतीश कुमार) गतिविधियां थी उससे लोगों को शंका थी कि ये बीच में गड़बड़ करेंगे और उन्होंने की... इससे कोई कमजोरी(INDIA गठबंधन में) नहीं आएगी बस उनकी जो थोड़ी बहुत विश्वसनीयता थी वह भी खत्म हो गई।"
#WATCH छत्तीसगढ़ के पूर्व CM और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "...जिस तरह से उनकी(नीतीश कुमार) गतिविधियां थी उससे लोगों को शंका थी कि ये बीच में गड़बड़ करेंगे और उन्होंने की... इससे कोई कमजोरी(INDIA गठबंधन में) नहीं आएगी बस उनकी जो थोड़ी बहुत विश्वसनीयता थी वह भी खत्म हो गई।" pic.twitter.com/buLPfiwamZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
पटना: जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे।
#WATCH पटना: जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे। pic.twitter.com/TkXIxnx3hn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "जब उसका(INDIA गठबंधन) प्रमुख सूत्रधार(नीतीश कुमार) यह कह रहा है तो कोई भविष्य है क्या उसका? प्रधानमंत्री के पद की कोई वैकेंसी नहीं है। लोकसभा चुनाव में NDA की जीत होगी और बिहार में 40 की 40 सीटें मिलेंगी।"
#WATCH भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "जब उसका(INDIA गठबंधन) प्रमुख सूत्रधार(नीतीश कुमार) यह कह रहा है तो कोई भविष्य है क्या उसका? प्रधानमंत्री के पद की कोई वैकेंसी नहीं है। लोकसभा चुनाव में NDA की जीत होगी और बिहार में 40 की 40 सीटें मिलेंगी।" pic.twitter.com/BCkqbytGCl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
रांची: झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, "...जब नीतीश कुमार लालू यादव के साथ मिल गए थे तभी लग रहा था कि... यह संबंध ज्यादा नहीं चल पाएगा और आज यह साबित हुआ क्योंकि नीतीश कुमार और लालू यादव की देश में अलग-अलग पहचान है, एक नॉर्थ पोल तो दूसरा साउथ पोल है... दरवाज़ा जो बंद होता है वह खुलता भी है..."
#WATCH रांची: झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, "...जब नीतीश कुमार लालू यादव के साथ मिल गए थे तभी लग रहा था कि... यह संबंध ज्यादा नहीं चल पाएगा और आज यह साबित हुआ क्योंकि नीतीश कुमार और लालू यादव की देश में अलग-अलग पहचान है, एक नॉर्थ पोल तो दूसरा साउथ पोल है... दरवाज़ा… pic.twitter.com/bxqtfFmSJc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा की PC। आज रायपुर और कल धमतरी में बैठक लूंगी। महिला कांग्रेस संगठन को मजबूत करना है। BJP हिंसा कर यात्रा को रोकना चाहती है। BJP राहुल गांधी को रोकना चाहती है। अलका लांबा ने PC में कहा छग की 4 लोकसभा में महिला प्रत्याशी उतारेंगे। लोकसभा में कांग्रेस का परफॉर्मेंस अच्छा रहेगा
JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा, "कांग्रेस का एक भाग INDIA गठबंधन के नेतृत्व को हड़पना चाहता है। 19 दिसंबर को INDIA गठबंधन की जो बैठक हुई थी उसमें एक साजिश के तहत INDIA गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे का नाम सुझाया गया जबकि मुंबई में जो बैठक हुई थी उसमें कहा गया था कि बिना किसी का नाम आगे किए INDIA गठबंधन काम करेगा... कांग्रेस पार्टी सर्वाइवल के दौर से गुजर रही है..."
#WATCH JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा, "कांग्रेस का एक भाग INDIA गठबंधन के नेतृत्व को हड़पना चाहता है। 19 दिसंबर को INDIA गठबंधन की जो बैठक हुई थी उसमें एक साजिश के तहत INDIA गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे का नाम सुझाया गया जबकि मुंबई में जो बैठक हुई थी उसमें कहा… pic.twitter.com/LcYOQiXcoZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
बिहार के मुख्यमंत्री पद से नीतीश कुमार के इस्तीफे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "बिहार के उपमुख्यमंत्री (तेजस्वी यादव) और लालू प्रसाद यादव ने इस बारे में संकेत दिया था और आज यह सच हो गया। 'ऐसे देश में बहुत सारे लोग हैं, आया राम गया राम'..."
#WATCH बिहार के मुख्यमंत्री पद से नीतीश कुमार के इस्तीफे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "बिहार के उपमुख्यमंत्री (तेजस्वी यादव) और लालू प्रसाद यादव ने इस बारे में संकेत दिया था और आज यह सच हो गया। 'ऐसे देश में बहुत सारे लोग हैं, आया राम गया राम'..." pic.twitter.com/JOXtXLISev
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
पटना: भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है, विजय सिन्हा उपनेता चुने गए... अभी NDA की विधायक दल की बैठक होगी।"
#WATCH पटना: भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है, विजय सिन्हा उपनेता चुने गए... अभी NDA की विधायक दल की बैठक होगी।" pic.twitter.com/lS8iokoaag
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
पटना: भाजपा नेता संजय जयसवाल ने कहा, "...जिस तरह से दिसंबर में परिस्थितियां बन रही थी उससे बिहार बंगाल के समान हो जाता जहां हर व्यक्ति को डर के साये में जीना पड़ता... प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बिहार के हित में निर्णय किया है..."
#WATCH पटना: भाजपा नेता संजय जयसवाल ने कहा, "...जिस तरह से दिसंबर में परिस्थितियां बन रही थी उससे बिहार बंगाल के समान हो जाता जहां हर व्यक्ति को डर के साये में जीना पड़ता... प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बिहार के हित में निर्णय किया है..." pic.twitter.com/rIDNykHz71
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, "विधायक दल की बैठक में...सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से राज्य के लोगों के कल्याण के लिए भाजपा, जदयू और अन्य एनडीए सहयोगियों के साथ बिहार में एनडीए सरकार बनाने का प्रस्ताव पारित किया। सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है..."
#WATCH पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, "विधायक दल की बैठक में...सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से राज्य के लोगों के कल्याण के लिए भाजपा, जदयू और अन्य एनडीए सहयोगियों के साथ बिहार में एनडीए सरकार बनाने का प्रस्ताव पारित किया। सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और… pic.twitter.com/umUfs6vQN5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
पटना: RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "...हमारे 15 महीनों के कार्य और NDA के जितने दिनों का शासन रहा उसमें हमारा 15 महीनों का शासनकाल भारी है... तेजस्वी यादव ने काम किया है, काम करेंगे, जनता के बीच जाएंगे और NDA और नीतीश की नांव को डुबाएंगे... पल्टीमार राजनीति फिर जग गई..."
#WATCH पटना: RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "...हमारे 15 महीनों के कार्य और NDA के जितने दिनों का शासन रहा उसमें हमारा 15 महीनों का शासनकाल भारी है... तेजस्वी यादव ने काम किया है, काम करेंगे, जनता के बीच जाएंगे और NDA और नीतीश की नांव को डुबाएंगे... पल्टीमार राजनीति फिर जग… pic.twitter.com/UqZWqVBduH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
जयपुर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "...राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार मिलकर हमारी नदियों के जल के बंटवारे को लेकर कुछ निर्णय करने जा रही हैं...यह निर्णय ना केवल दोनों राज्यों की बेहतरी के लिए होगा बल्कि इससे लाखों किसानों का जीवन भी बदलेगा..."
#WATCH जयपुर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "...राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार मिलकर हमारी नदियों के जल के बंटवारे को लेकर कुछ निर्णय करने जा रही हैं...यह निर्णय ना केवल दोनों राज्यों की बेहतरी के लिए होगा बल्कि इससे लाखों किसानों का जीवन भी बदलेगा..." pic.twitter.com/0tuepQcwqP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "नीतीश कुमार को मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया। उनकी जो भी मजबूरी रही लेकिन बिहार पेशोपेश में था, डेढ़ साल में बिहार में जंगलराज 2 की स्थिति आ गई थी। अगर तेजस्वी यादव की ताजपोशी हो जाती तो बड़ी कठिनाई होती... भाजपा जंगलराज नहीं आने देगी..."
#WATCH केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "नीतीश कुमार को मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया। उनकी जो भी मजबूरी रही लेकिन बिहार पेशोपेश में था, डेढ़ साल में बिहार में जंगलराज 2 की स्थिति आ गई थी। अगर तेजस्वी यादव की ताजपोशी हो जाती तो बड़ी कठिनाई होती... भाजपा… pic.twitter.com/1jFnGendLw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख ओपी राजभर ने कहा, "...विरोधियों ने ठाना है कि 2024 में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है और उसी का नतीजा बंगाल में दिखा जिसकी शुरुआत ममता बनर्जी ने की, फिर बिहार में दिखा। इसके दोषी अखिलेश यादव हैं, वे नहीं चाहते कि नीतीश कुमार INDIA गठबंधन में रहें... यह तय है कि सभी विपक्ष के लोग चाहते हैं कि PM मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें..."
#WATCH लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख ओपी राजभर ने कहा, "...विरोधियों ने ठाना है कि 2024 में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है और उसी का नतीजा बंगाल में दिखा जिसकी शुरुआत ममता बनर्जी ने की, फिर बिहार में दिखा। इसके दोषी अखिलेश यादव हैं, वे नहीं चाहते कि नीतीश… pic.twitter.com/IlQHjTBPd1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024