Bihar Chunav 2025/Image Source: IBC24
पटना: Bihar Chunav 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले RJD को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। नवादा और रजौली के मौजूदा विधायक विभा देवी और प्रकाश वीर ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। दोनों नेताओं ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव को सौंपा है।
Bihar Chunav 2025: राजनीतिक गलियारों में इस इस्तीफे को लेकर चर्चा है कि दोनों विधायक जल्द ही JDU में शामिल होकर आगामी विधानसभा चुनाव में JDU के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। यह इस्तीफा RJD के लिए एक बड़ा धक्का माना जा रहा है खासकर तब जब बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं।