ईडी, सीबीआई मेरे आवास पर कार्यालय स्थापित कर सकती हैं : तेजस्वी

ईडी, सीबीआई मेरे आवास पर कार्यालय स्थापित कर सकती हैं : तेजस्वी

  •  
  • Publish Date - August 11, 2022 / 06:46 PM IST,
    Updated On - August 11, 2022 / 06:46 PM IST

पटना, 11 अगस्त (भाषा) बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ईडी और सीबीआई के जरिये अगर शांति मिलती है तो वह इन एजेंसियों का कार्यालय अपने आवास पर स्थापित करने के लिए तैयार हैं।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी ने अपनी मां राबड़ी देवी के आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा द्वारा अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग का जिक्र किया।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर इससे (केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग) भी शांति नहीं मिलती है, तो मैं इसमें कोई मदद नहीं कर सकता। उपमुख्यमंत्री के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी मैं इन एजेंसियों से नहीं डरता था जबकि तब मैं बहुत छोटा था। मैं बिहार के हितों के लिए केंद्र से लड़ता रहा।’’

राजद प्रमुख लालू प्रसाद के छोटे पुत्र तेजस्वी ने कहा, ‘‘अब मैं परिपक्व हो गया हूं, विपक्ष के नेता के रूप में काम किया है और पिछले विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रचार अभियान का संचालन किया था।’’

धन शोधन मामले में नामजद होने से जुड़े सवाल पर यादव ने कहा, ‘‘मेरे खिलाफ दर्ज मामला उस समय का है जब मैं बच्चा था। अगर मैंने कोई अपराध किया था तो कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई।’’

भाषा अनवर शफीक

शफीक