कुशवाहा ने ‘अग्निवीरों’ से जाति विवरण मांगने संबंधी रक्षा मंत्री राजनाथ के बयान को ‘‘कुर्तक’’ बताया

कुशवाहा ने ‘अग्निवीरों’ से जाति विवरण मांगने संबंधी रक्षा मंत्री राजनाथ के बयान को ‘‘कुर्तक’’ बताया

  •  
  • Publish Date - July 20, 2022 / 07:43 PM IST,
    Updated On - July 20, 2022 / 07:43 PM IST

पटना, 20 जुलाई (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ‘‘अग्निवीर’’ उम्मीदवारों से जाति विवरण मांगे जाने संबंधी बयान को बुधवार को खारिज कर दिया।

राजनाथ सिंह ने आरोपों को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा था, ‘‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह एक अफवाह है। आजादी से पहले जो (भर्ती) व्यवस्था थी, वह अब भी जारी है और उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।’’

सिंह के स्पष्टीकरण से असहमत दिखे कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सवाल यह नहीं है कि सेना में जाति-धर्म जानने की प्रथा की शुरुआत कब से हुई। सीधा सा सवाल तो यह है कि आखिर इसका औचित्य व प्रसांगिकता ही क्या? अगर अप्रासंगिक परंपरागत कानूनों को समाप्त किया जा सकता है तो परंपरा के नाम पर इसे बनाए रखने का कुतर्क क्यों।’’

बिहार में ‘‘अग्निपथ’’ योजना को लेकर हुए हिंसक विरोध-प्रदर्शनों ने केंद्र में सत्तासीन भाजपा और राज्य में उसकी सत्तारूढ़ सहयोगी जदयू के बीच दरार को उजागर कर दिया है।

भाषा अनवर शफीक

शफीक